कुचामनसिटी. डिडवाना कुचामन जिले के जसवंतगढ़ की एक राजकीय विद्यालय के कनिष्ठ सहायक के खिलाफ लगभग 26 लाख रुपए से ज्यादा का गबन करने के मामले में पुलिस थाने में मामला हुआ दर्ज है. कसुम्बी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 26 लाख रुपए से ज्यादा का गबन करने पर कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया है. प्रमोद कुमार के अवकाश पर चले जाने पर एसएनए पासवर्ड की आवश्यकता होने पर प्रधानाचार्य ने 6 फरवरी को पासवर्ड रिसेट करवाए थे. इसके बाद मिलान करने पर इसका खुलासा हुआ था.
प्रमोद कुमार ने कई फर्जी बिल बनाकर पीएनबी बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, आईडीएफसी बैंक समेत अन्य बैंकों के खाते में बिना संस्था प्रधान की स्वीकृति के भुगतान किया था. जिसके बाद जसवंतगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया. प्रधानाचार्य श्याम मुरारी रांकावत ने जसवंतगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि स्कूल में कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार साहू ने विद्यालय एनएसए भुगतान प्रणाली के माध्यम से विभाग प्रधान की बिना स्वीकृति के अलग-अलग मदों में बजट हेड स्थानीय विद्यालय और अधीनस्थ 6 विद्यालयों के फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपए फर्जी तरीके से उठाकर राजकोष में गबन किया है.
पढ़ें: बैंक मैनेजर ने खातों से किया ढाई करोड़ का गबन, दो लोग गिरफ्तार, ऐसे खुला राज
मामले को लेकर विभाग के सीडीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कसुम्बी में कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार की ओर से गबन की जानकारी मिलते ही संबंधित उसको निलंबित कर दिया है. विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है. इस मामले को लेकर जसवंतगढ़ थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से आज शाम को दी गई एक रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.