कोरिया: बैकुंठपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलबा के कांदा बारी इलाके में इन दिनों 11 हाथियों का झुंड लगातार घूम रहा है. हाथियों के झुंड ने न केवल ग्रामीणों की सुरक्षा को खतरे में डाला है, बल्कि उनकी मेहनत से उपजाई फसलों को भी तहस नहस कर दिया है.
हाथियों ने बर्बाद की फसल: ग्राम सलबा के कांदा बारी में लगातार पांच दिनों से हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों के घूमने से ग्रामीणों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है. हाथियों ने ग्रामीणों के खेतों में लगी फसल भी तहस नहस कर दी है. हाथियों ने गांव के खेतों में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे ग्रामीणों के सामने भरण पोषण का संकट खड़े हो गया है.
वन विभाग ने ग्रामीणों को दी चेतावनी: 11 हाथियों के झुंड की वजह से वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. वन विभाग की टीम हाथियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है.
फसल नुकसान का आंकलन: स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से हाथियों के झुंड को जंगल में खदेड़ने की अपील के साथ ही फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. डीएफओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विभाग के कर्मचारी लगातार गांव वालों को जंगलों में ना जाने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाथियों के द्वारा खेतों में फसल नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है. आगे की कार्रवाई जारी है.