ETV Bharat / state

सूरजपुर के कई गांवों में हाथियों की दहशत, लोगों के सुख चैन पर लगा ग्रहण - ELEPHANT TERROR IN SURAJPUR

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. इन दिनों सूरजपुर वन मंडल के अलग अलग जगहों पर पर लगभग 8 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसके चलते सूरजपुर के कई गांववाले दहशत में हैं. ग्रामीण हाथियों के हमले के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं.

Elephant Terror
हाथियों का आतंक (ETV Bharat)

सूरजपुर : सूरजपुर वन मंडल और उससे सटे गांवों में हाथियों के आतंक से लोग परेशान है. इस जिले के कई गांव जंगल से सटे हुए हैं. इस वजह से आए दिन हाथियों का दल यहां के रिहायसी इलाकों में भी आ धमकता है. ताजा मामला जिले के गुरी वन परिक्षेत्र का है, जहां 8 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इसके चलते आस पास के गांववाले डरे हुए हैं.

हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीण : गुरी वन परिक्षेत्र में बसे गांव के लोगों का कहना है कि लम्बे समय से क्षेत्रवासी हाथियों की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग के साथ साथ शासन और प्रशासन को भी हाथियों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. आज भी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील ही कर रहे हैं.

कई गांवों में हाथियों की दहशत (ETV Bharat)

हाथी का आतंक बहुत ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. वन विभाग तो अपनी ओर से कार्रवाई करती है, लेकिन शासन प्रशासन को इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. ताकि हाथियों का उत्पात रोका जा सके और गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के जान माल की सुरक्षा की जा सके. : मुस्तफा, स्थानीय निवासी

गांववालों को अलर्ट कर रहा वन विभाग : दूसरी ओर वन विभाग हाथी प्रभावित क्षेत्र से लगे सभी गांवों में मुनादी करा कर गांववालों को अलर्ट कर रहा है. ग्रामीणों को जंगल में जाने से बचने की सलाह दी जा रही है. गांवों में जिन लोगों के कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्के मकान जैसे सामुदायिक भवन या पंचायतों में रहने की हिदायत दी जा रही है. वन विभाग के अधिकारी सोलर फेंसिंग के माध्यम से फसलों को बचाने की योजना पर भी विचार कर रहे हैं.

वन विभाग लगातार हाथियों के मूवमेंट की जानकारी इकट्टा कर वनांचल गांवों में मुनादी करा रहा है. रेडियो और व्हाट्सअप मैसेज के जरिए हाथियों की जानकारी साझा कर रहे हैं. एलिफेंट अलर्ट एप के जरिए भी लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. : पंकज कमल, वन मण्डलाधिकारी, सूरजपुर

जिले के कई इलाकों में विचरण कर रहे हाथी : अभी वर्तमान में हमारे गुरी परिक्षेत्र में पांच हाथियों का दल है, जो तमोर पिंगला अभयारण्य से लगा हुआ है. प्रतापपुर में भी दो हाथी हैं, जो बलरामपुर और प्रतापपुर के बीच आते जाते रहते हैं. रामानुजनगर में अभी सरगुजा से सटे क्षेत्र में हाथियों के आने की संभावना है. एक हाथी बिहारपुर वन परिक्षेत्र और गुरू घासीदास नेशनल पार्क एरिया में विचरण कर रहा है. हाथियों का दल कभी किसानों की फसलों को चौपट कर देते है और कभी इंसानों के घरों को तबाह कर देते हैं. ऐसे में वन विभाग को इस समस्या का समाधान निकालना होगा.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
जंगल में आराम फरमाने के बाद हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कोरबी सर्किल में फसलों को किया चौपट - Elephants destroyed crops
छत्तीसगढ़ में लोमड़ियों का आतंक, मुंगेली के पांच गांवों में दहशत, लोगों की नींद उड़ी - FOX ATTACK IN MUNGELI

सूरजपुर : सूरजपुर वन मंडल और उससे सटे गांवों में हाथियों के आतंक से लोग परेशान है. इस जिले के कई गांव जंगल से सटे हुए हैं. इस वजह से आए दिन हाथियों का दल यहां के रिहायसी इलाकों में भी आ धमकता है. ताजा मामला जिले के गुरी वन परिक्षेत्र का है, जहां 8 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इसके चलते आस पास के गांववाले डरे हुए हैं.

हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीण : गुरी वन परिक्षेत्र में बसे गांव के लोगों का कहना है कि लम्बे समय से क्षेत्रवासी हाथियों की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग के साथ साथ शासन और प्रशासन को भी हाथियों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. आज भी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील ही कर रहे हैं.

कई गांवों में हाथियों की दहशत (ETV Bharat)

हाथी का आतंक बहुत ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. वन विभाग तो अपनी ओर से कार्रवाई करती है, लेकिन शासन प्रशासन को इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. ताकि हाथियों का उत्पात रोका जा सके और गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के जान माल की सुरक्षा की जा सके. : मुस्तफा, स्थानीय निवासी

गांववालों को अलर्ट कर रहा वन विभाग : दूसरी ओर वन विभाग हाथी प्रभावित क्षेत्र से लगे सभी गांवों में मुनादी करा कर गांववालों को अलर्ट कर रहा है. ग्रामीणों को जंगल में जाने से बचने की सलाह दी जा रही है. गांवों में जिन लोगों के कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्के मकान जैसे सामुदायिक भवन या पंचायतों में रहने की हिदायत दी जा रही है. वन विभाग के अधिकारी सोलर फेंसिंग के माध्यम से फसलों को बचाने की योजना पर भी विचार कर रहे हैं.

वन विभाग लगातार हाथियों के मूवमेंट की जानकारी इकट्टा कर वनांचल गांवों में मुनादी करा रहा है. रेडियो और व्हाट्सअप मैसेज के जरिए हाथियों की जानकारी साझा कर रहे हैं. एलिफेंट अलर्ट एप के जरिए भी लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. : पंकज कमल, वन मण्डलाधिकारी, सूरजपुर

जिले के कई इलाकों में विचरण कर रहे हाथी : अभी वर्तमान में हमारे गुरी परिक्षेत्र में पांच हाथियों का दल है, जो तमोर पिंगला अभयारण्य से लगा हुआ है. प्रतापपुर में भी दो हाथी हैं, जो बलरामपुर और प्रतापपुर के बीच आते जाते रहते हैं. रामानुजनगर में अभी सरगुजा से सटे क्षेत्र में हाथियों के आने की संभावना है. एक हाथी बिहारपुर वन परिक्षेत्र और गुरू घासीदास नेशनल पार्क एरिया में विचरण कर रहा है. हाथियों का दल कभी किसानों की फसलों को चौपट कर देते है और कभी इंसानों के घरों को तबाह कर देते हैं. ऐसे में वन विभाग को इस समस्या का समाधान निकालना होगा.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
जंगल में आराम फरमाने के बाद हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कोरबी सर्किल में फसलों को किया चौपट - Elephants destroyed crops
छत्तीसगढ़ में लोमड़ियों का आतंक, मुंगेली के पांच गांवों में दहशत, लोगों की नींद उड़ी - FOX ATTACK IN MUNGELI
Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.