सूरजपुर : रविवार की रात एक हाथी अपने दल से बिछड़कर प्रतापपुर के रिहायशी इलाके में आ धमका. हाथी ने प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मेन गेट को तोड़ दिया और स्कूल में जा घुसा. हाथी के हमले से स्कूल का मेन गेट बुरी तरह बर्बाद हो गया. इसकी सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा. रात भर वन अमला हाथी को आत्मानंद स्कूल से खदेड़ने की कोशिश करता रहा.
प्रतापपुर के आत्मानंद स्कूल में घुसा हाथी : वन विभाग की टीम को देख हाथी ने प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल की बाउंड्री में लगे मेन गेट को तोड़ दिया और स्ककूल के अंदर घुस गया. वन विभाग की टीम भी हाथी के पीछे पीछे आत्मानंद स्कूल में पहुंची और हाथी को भगाने की कोशिश में जुटी रही. कई घटों की कोशिश के बाद वन विभाग हाथी को जंगल की ओर भगाने में सफल हुआ. राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
हाथी का उत्पात आत्मानंद स्कूल के सीसीटीवी में कैद : इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे हाथी वन अमले को देखकर घबरा जाता है. फिर प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मेन गेट को तोड़ता है और स्कूल में घुस जाता है. जिसके बाद वन विभाग की टीम हाथी का पीछा करते हुए वहां पहुंचती है.
हाथी मानव संघर्ष से बढ़ रही ऐसी घटनाएं : सूरजपुर जिले का प्रतापपुर क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है. हजारों एकड़ में फैले इस जंगल में हाथी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं. इसी वजह से यहां सदियों से हाथियों का डेरा रहा है. इसी वजह से समय-समय पर हाथी को गांव से दूर रखने के लिए वन विभाग नए नए प्रयोग भी किया, लेकिन कई प्रयोग असफल रहे. जिसकी वजह से प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथी और मानव के बीच अक्सर संघर्ष बढ़ रहा है.