पन्ना। टाइगर रिजर्व में बाघों के बाद अब हाथियों के कुनबे में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. 3 मई 2024 को भोर सवेरे लगभग 4:30 बजे हथिनी मोहनकली ने एक नर हाथी को जन्म दिया. उसका वजन लगभग 90 किलो और पूर्ण स्वस्थ बताया जा रहा है. इससे पहले 1 मई को पन्ना टाइगर रिजर्व की हथिनी 'कृष्णाकली' ने सुबह 5 बजे मादा हाथी को जन्म दिया था. इस प्रकार पन्ना टाइगर रिजर्व में कुल हाथियों की संख्या 18 हो चुकी है.
एक माह में दो हाथिनी बनी मां, खुशी की लहर
बता दें कि 'मोहनकली' चौथी बार मां बनी है. नए मेहमान के आगमन से पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर बताई जा रही है. बता दें कि इससे पूर्व 1 अप्रैल को पन्ना टाइगर रिजर्व की हथिनी 'कृष्णकली' ने पहली बार मादा बच्चों को जन्म दिया था. उसके दो दिन बाद शुक्रवार सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व की राजबरिया कैंप में कक्ष क्रमांक पी 394 में हथिनी मोहनकली ने बच्चे को जन्म दिया. मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हालत में हैं. एक माह में दो नए मेहमान आने से पन्ना टाइगर रिजर्व की प्रबंधन में खुशी की लहर है.
ALSO READ: पन्ना टाइगर रिजर्व गिद्धों की संख्या में एक बार फिर नंबर वन, इस बार भी संख्या में हुआ इजाफा |
पन्ना टाइगर रिजर्व में अब कुल मिलाकर 18 हाथी
इस प्रकार अब पन्ना टाइगर रिजर्व में अब कुल मिलाकर 18 हाथी हो गए हैं. पार्क में हाथियों का बड़ा महत्व रहता है. हाथियों के सहारे ही गश्ती दल द्वारा निगरानी की जाती है. जैसे बाघ को ट्रेंकुलाइजर करने के लिए या कॉलर आईडी पहनने के लिए हाथियों के सहारे ही रेस्क्यू अभियान चलाया जाता है. हाथियों के सहारे ही पन्ना टाइगर रिजर्व का बाघों का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में लगभग 70 से 75 भाग पन्ना टाइगर रिजर्व में मौजूद है.