ETV Bharat / state

हाईवे पर हाथी ने मचाया उत्पात, बाइक को कुचला भारी वाहनों को धकेला, सड़क पर लगा जाम - Elephant havoc on Korba

Elephant havoc on Korba कोरबा अंबिकापुर हाईवे में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया.हाथी ने बाइक को कुचल दिया.इसके बाद सड़क पर खड़े भारी वाहनों पर भी अपना गुस्सा उतारा.Elephant crushes bike

Elephant havoc on Korba
हाइवे पर हाथी ने मचाया उत्पात (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 6:59 PM IST

कोरबा में हाईवे पर हाथियों का उत्पात (ETV BHARAT)

कोरबा: कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर केंदई के समीप एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने एक बाइक को कुचला.इसके बाद भी हाथी का मन नहीं भरा तो कई भारी वाहनों को धकेलकर अपना गुस्सा शांत किया. हाथी को हाईवे पर घूमता देखकर सड़क के दोनों ओर राहगीर रुक गए.इसके कारण कई घंटों तक सड़क अवरुद्ध रहा.

सड़क के दोनों ओर लगी लंबी गाड़ियां : हाथी के उत्पात के कारण इस दौरान यात्री बस समेत भारी वाहनों की दोनों तरफ लगी लंबी कतार लग गयी. हाथी काफी देर तक सड़क पर उत्पात मचाता रहा. हाथी ने एक बाइक को पटक कर तोड़ डाला. हाथी को सामने आता देखकर बाइक सवार मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे उसकी जान बच गई.

कई वाहनों को मारा धक्का : हाथी सड़क पर बाइक तोड़ने के बाद भी जंगल के अंदर नहीं गया बल्कि चहलकदमी करते हुए सड़क पर ही घूमने लगा.इस दौरान हाथी ने कई भारी वाहनों को धक्का लगाया. हाथी के उत्पात को देखने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहन रुक गए.जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई.लोग काफी देर तक एक ही जगह पर फंसे रहे.

48 हाथियों का दल इस क्षेत्र में कर रहा है विचरण : केंदई रेंज के कापानावापार के पास मुख्य मार्ग पर हाथी मुख्य मार्ग पर निकल आया था. कटघोरा वनमंडल इलाके में 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग लगातार इनकी निगरानी कर रहा है. लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाईश भी दी जा रही है.

बालोद: रिहायशी इलाके की ओर बढ़ रहा 22 हाथियों का दल, हेलीकॉप्टर के जरिए रखी जा रही नजर

कोरबा में हाईवे पर हाथियों का उत्पात (ETV BHARAT)

कोरबा: कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर केंदई के समीप एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने एक बाइक को कुचला.इसके बाद भी हाथी का मन नहीं भरा तो कई भारी वाहनों को धकेलकर अपना गुस्सा शांत किया. हाथी को हाईवे पर घूमता देखकर सड़क के दोनों ओर राहगीर रुक गए.इसके कारण कई घंटों तक सड़क अवरुद्ध रहा.

सड़क के दोनों ओर लगी लंबी गाड़ियां : हाथी के उत्पात के कारण इस दौरान यात्री बस समेत भारी वाहनों की दोनों तरफ लगी लंबी कतार लग गयी. हाथी काफी देर तक सड़क पर उत्पात मचाता रहा. हाथी ने एक बाइक को पटक कर तोड़ डाला. हाथी को सामने आता देखकर बाइक सवार मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे उसकी जान बच गई.

कई वाहनों को मारा धक्का : हाथी सड़क पर बाइक तोड़ने के बाद भी जंगल के अंदर नहीं गया बल्कि चहलकदमी करते हुए सड़क पर ही घूमने लगा.इस दौरान हाथी ने कई भारी वाहनों को धक्का लगाया. हाथी के उत्पात को देखने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहन रुक गए.जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई.लोग काफी देर तक एक ही जगह पर फंसे रहे.

48 हाथियों का दल इस क्षेत्र में कर रहा है विचरण : केंदई रेंज के कापानावापार के पास मुख्य मार्ग पर हाथी मुख्य मार्ग पर निकल आया था. कटघोरा वनमंडल इलाके में 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग लगातार इनकी निगरानी कर रहा है. लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाईश भी दी जा रही है.

बालोद: रिहायशी इलाके की ओर बढ़ रहा 22 हाथियों का दल, हेलीकॉप्टर के जरिए रखी जा रही नजर

Last Updated : Jun 8, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.