ETV Bharat / state

पंद्रह दिनों के भीतर हाथी के हमले में तीसरी मौत, हाथियों और इंसानों के बीच जारी है संघर्ष - Elephant havoc in Ramanujganj

बलरामपुर के रामानुजगंज और धमनी फॉरेस्ट रेंज में हाथी और इंसानों के बीच संघर्ष जारी है. बीते 15 दिनों के भीतर हाथी के हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला महावीरगंज गांव का है जहां हाथी ने युवक को कुचल दिया है.

Elephant havoc in Ramanujganj
पंद्रह दिनों के भीतर तीन की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 10:38 PM IST

बलरामपुर: महावीरगंज गांव में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला. युवक की पहचान 20 साल के शिवशंकर के रुप में हुई है. गांव वालों का कहना है कि अपने दल से बिछड़ा हाथी लगातार इलाके में उत्पात मचा रहा है. मंगलवार को भी हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला. बीते दिनों हाथी ने बगरा गांव और अनिरुद्धपुर गांव में दो लोगों को कुचल दिया था. 15 दिनों के भीतर हाथी के कुचलने से ये तीसरी मौत हुई है. युवक की मौत के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

हाथी के हमले में युवक की मौत: हाथी और इंसानों के बीच लगातार हो रहे संघर्ष की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. वन विभाग का कहना है कि जो हाथी उत्पात मचा रहा है उसपर नजर रखी जा रही है. वन विभाग की टीम ने आस पास के गांव वालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. वन विभाग की ओर से लगातार मुनादी भी कराई जा रही है. वन विभाग ने कहा है कि हाथी के पास लोग भूलकर भी नहीं जाएं.

महावीरगंज गांव में हाथी के हमले में युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया है. वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार के सदस्य को 25 हजार की आर्थिक मदद दी गई है. हाथी के मूवमेंट पर वन विभाग नजर बनाए हुए है. गांव वालों से भी कहा गया है कि फिलहाल जंगल की ओर नहीं जाएं. - संतोष पांडेय, रेंजर



हाथियों और इंसानों के बीच बढ़ा टकराव: लगातार घटते जंगल और हो रही वनों की कटाई के चलते इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. वन विभाग की भी कोशिश रही है कि इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जाए. दल से बिछड़े हाथी हमेशा रिहायशी इलाके के पास डेरा डाल देते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं. अब देखना ये है कि दल से बिछड़े इस हाथी को कबतक वन विभाग की टीम यहां से भगा पाती है, या उसके दल से मिला पाती है.

छत्तीसगढ़ में हाथी के नन्हे शावक की मौत, पोस्टमार्टम कर दफनाया गया शव - Baby Elephant Died
जशपुर में दल से बिछड़े दंतैल हाथी का तांडव, गजराज के हमले में एक की मौत - elephant attack in Jashpur
बलरामपुर में 4 दिनों में हाथी के हमले से दूसरी मौत, लोगों की उड़ी नींद और चैन - Elephant Attacks in Balrampur

बलरामपुर: महावीरगंज गांव में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला. युवक की पहचान 20 साल के शिवशंकर के रुप में हुई है. गांव वालों का कहना है कि अपने दल से बिछड़ा हाथी लगातार इलाके में उत्पात मचा रहा है. मंगलवार को भी हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला. बीते दिनों हाथी ने बगरा गांव और अनिरुद्धपुर गांव में दो लोगों को कुचल दिया था. 15 दिनों के भीतर हाथी के कुचलने से ये तीसरी मौत हुई है. युवक की मौत के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

हाथी के हमले में युवक की मौत: हाथी और इंसानों के बीच लगातार हो रहे संघर्ष की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. वन विभाग का कहना है कि जो हाथी उत्पात मचा रहा है उसपर नजर रखी जा रही है. वन विभाग की टीम ने आस पास के गांव वालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. वन विभाग की ओर से लगातार मुनादी भी कराई जा रही है. वन विभाग ने कहा है कि हाथी के पास लोग भूलकर भी नहीं जाएं.

महावीरगंज गांव में हाथी के हमले में युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया है. वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार के सदस्य को 25 हजार की आर्थिक मदद दी गई है. हाथी के मूवमेंट पर वन विभाग नजर बनाए हुए है. गांव वालों से भी कहा गया है कि फिलहाल जंगल की ओर नहीं जाएं. - संतोष पांडेय, रेंजर



हाथियों और इंसानों के बीच बढ़ा टकराव: लगातार घटते जंगल और हो रही वनों की कटाई के चलते इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. वन विभाग की भी कोशिश रही है कि इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जाए. दल से बिछड़े हाथी हमेशा रिहायशी इलाके के पास डेरा डाल देते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं. अब देखना ये है कि दल से बिछड़े इस हाथी को कबतक वन विभाग की टीम यहां से भगा पाती है, या उसके दल से मिला पाती है.

छत्तीसगढ़ में हाथी के नन्हे शावक की मौत, पोस्टमार्टम कर दफनाया गया शव - Baby Elephant Died
जशपुर में दल से बिछड़े दंतैल हाथी का तांडव, गजराज के हमले में एक की मौत - elephant attack in Jashpur
बलरामपुर में 4 दिनों में हाथी के हमले से दूसरी मौत, लोगों की उड़ी नींद और चैन - Elephant Attacks in Balrampur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.