हल्द्वानी: प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए देहरादून और हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाए जाने के साथ ही कई मिनी स्टेडियमों को तैयार कर रही है. जिससे उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा मिल सके. खेल स्टेडियम में बिजली की खपत कम हो, इसके लिए अब प्रदेश सरकार राज्य के सभी खेल स्टेडियमों में सोलर पैनल लगाने जा रही है. जिससे बिजली की खपत को कम करने के साथ स्टेडियम सोलर पैनल की रोशनी से जगमगा सके.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि देखा जा रहा है कि प्रदेश के खेल स्टेडियम में विद्युत का भारी भरकम बिल आ रहा है. जिसको देखते हुए अब सरकार सभी स्टेडियमों में सोलर पैनल सिस्टम लगाने जा रही है. जिससे विद्युत खपत को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी छोटे-बड़े स्टेडियम में सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जहां-जहां स्वीकृति मिल रही है, वहां पर सोलर पैनल लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सरकार की योजना है कि भविष्य में सभी स्टेडियम को सोलर पैनल से विद्युत की व्यवस्था की जाए.
पढ़ें-नैनीताल में बच्चों के साथ चौके छक्के लगाते नजर आए सीएम धामी, देखें तस्वीरें
हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में अब हॉकी के खिलाड़ियों का अलग से प्रशिक्षण शिविर लगेगा. खेल निदेशालय ने हॉकी सेंटर के लिए मंजूरी दे दी है. वहीं प्रदेश के सभी जिलों में खेलो इंडिया योजना के तहत एथलेटिक्स, फुटबॉल सहित आठ खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया खेल सेंटर खोले जाएंगे. गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में बन रहे हॉकी मैदान में खेलो इंडिया खेल सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव खेल विभाग ने भेजा था, इस पर अब मंजूरी मिल चुकी है.