ETV Bharat / state

लखनऊ के बंथरा में 30 घंटे तक बिजली सप्लाई रही बंद, बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग - Lucknow Electricity Power Cut News

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बजे अचानक एबीसी लाइन जल जाने के कारण लगभग ढाई सौ घरों में रहने वाले हजारों लोगों को 30 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा.

लखनऊ में 30 घंटे तक रही बिजली सप्लाई बंद
लखनऊ में 30 घंटे तक रही बिजली सप्लाई बंद (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 7:37 AM IST

लखनऊ: राजधानी में भीषण उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. ऐसे में शहर में सिर्फ पंखा तथा कूलरों का ही सहारा है. ऐसे में यदि बिजली एक घंटे के लिए भी बाधित हो जाती है, तो लोग भीषण गर्मी से बेहाल नजर आते हैं.

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बजे अचानक एबीसी लाइन जल जाने के कारण लगभग ढाई सौ घरों में रहने वाले हजारों लोगों को 30 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा. इसे विद्युत विभाग की लापरवाही या स्टाफ की कमी भी कह सकते हैं, परंतु इसका खामियाजा तो जनता को ही भुगतना पड़ा.

मात्र 500 रुपये बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने वाले अधिकारियों से 30 घंटे बिजली व्यवस्था सुचारु न कर पाने पर क्या दंड लगाया जाएगा, यह तो विचारणीय प्रश्न है. बंथरा के लोगों के मुताबिक यहां बिजली ट्रांसफार्मर के पास शनिवार अपराह्न करीब एक बजे एबीसी केबल में अचानक फाल्ट आ गया और फाल्ट भी ऐसा की विद्युत ट्रांसफार्मर से पवन रावत के घर तक करीब 300 मीटर एबीसी केबल फुंक गया.

स्थानीय लोगों की मानें तो इस एबीसी केबल से करीब ढाई सौ घरों में विद्युत सप्लाई होती है. लेकिन एबीसी केबल जल जाने से सभी घरों की बिजली सप्लाई ठप हो गई. लोगों ने आनन-फानन इसकी सूचना गहरू पावर हाउस पर दी, लेकिन आरोप है कि शिकायत के बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया. नतीजा यह कि रविवार को भी सभी घरों की सप्लाई ठप रही. हालाकि, उसे ठीक करने के लिए रविवार को विद्युत कर्मी जरूर पहुंचे, लेकिन देर शाम तक सप्लाई नहीं चालू हो सकी थी.

घरों की बिजली सप्लाई ठप होने के कारण जहां लोगों के पंखे कूलर नहीं चल सके और उन्हें पूरी रात भीषण गर्मी में गुजारनी पड़ी. इसकी वजह से लोग रात में ठीक से सो भी नहीं सके. वहीं, बिना बिजली के लोगों के सबमर्सिबल भी नहीं चल सके. लोगों की छतों पर रखी पानी की टंकियां भी खाली हो गईं. रविवार को सबमर्सिबल न चल पाने के कारण उपभोक्ताओं को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ गया. फिलहाल देर शाम करीब 7:30 बजे पर एबीसी केबल बदलकर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है.

गहरू पावर हाउस के एसडीओ आफताब आलम ने बताया कि बंथरा में शनिवार दोपहर एबीसी विद्युत लाइन शॉर्ट सर्किट होने के कारण जल गई थी, जिसे बदलने का कार्य किया जा रहा था. रविवार शाम 7:30 बजे विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: नियामक आयोग के चेयरमैन पहुंचे कानपुर; बोले- बिजली सप्लाई पर आने वाले कुल खर्च का ध्यान रखते हुए लागू होंगी टैरिफ की दरें

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बिजली के लिए महाबजट, शर्त सिर्फ एक...गुल न होने पाए बत्ती


लखनऊ: राजधानी में भीषण उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. ऐसे में शहर में सिर्फ पंखा तथा कूलरों का ही सहारा है. ऐसे में यदि बिजली एक घंटे के लिए भी बाधित हो जाती है, तो लोग भीषण गर्मी से बेहाल नजर आते हैं.

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बजे अचानक एबीसी लाइन जल जाने के कारण लगभग ढाई सौ घरों में रहने वाले हजारों लोगों को 30 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा. इसे विद्युत विभाग की लापरवाही या स्टाफ की कमी भी कह सकते हैं, परंतु इसका खामियाजा तो जनता को ही भुगतना पड़ा.

मात्र 500 रुपये बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने वाले अधिकारियों से 30 घंटे बिजली व्यवस्था सुचारु न कर पाने पर क्या दंड लगाया जाएगा, यह तो विचारणीय प्रश्न है. बंथरा के लोगों के मुताबिक यहां बिजली ट्रांसफार्मर के पास शनिवार अपराह्न करीब एक बजे एबीसी केबल में अचानक फाल्ट आ गया और फाल्ट भी ऐसा की विद्युत ट्रांसफार्मर से पवन रावत के घर तक करीब 300 मीटर एबीसी केबल फुंक गया.

स्थानीय लोगों की मानें तो इस एबीसी केबल से करीब ढाई सौ घरों में विद्युत सप्लाई होती है. लेकिन एबीसी केबल जल जाने से सभी घरों की बिजली सप्लाई ठप हो गई. लोगों ने आनन-फानन इसकी सूचना गहरू पावर हाउस पर दी, लेकिन आरोप है कि शिकायत के बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया. नतीजा यह कि रविवार को भी सभी घरों की सप्लाई ठप रही. हालाकि, उसे ठीक करने के लिए रविवार को विद्युत कर्मी जरूर पहुंचे, लेकिन देर शाम तक सप्लाई नहीं चालू हो सकी थी.

घरों की बिजली सप्लाई ठप होने के कारण जहां लोगों के पंखे कूलर नहीं चल सके और उन्हें पूरी रात भीषण गर्मी में गुजारनी पड़ी. इसकी वजह से लोग रात में ठीक से सो भी नहीं सके. वहीं, बिना बिजली के लोगों के सबमर्सिबल भी नहीं चल सके. लोगों की छतों पर रखी पानी की टंकियां भी खाली हो गईं. रविवार को सबमर्सिबल न चल पाने के कारण उपभोक्ताओं को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ गया. फिलहाल देर शाम करीब 7:30 बजे पर एबीसी केबल बदलकर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है.

गहरू पावर हाउस के एसडीओ आफताब आलम ने बताया कि बंथरा में शनिवार दोपहर एबीसी विद्युत लाइन शॉर्ट सर्किट होने के कारण जल गई थी, जिसे बदलने का कार्य किया जा रहा था. रविवार शाम 7:30 बजे विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: नियामक आयोग के चेयरमैन पहुंचे कानपुर; बोले- बिजली सप्लाई पर आने वाले कुल खर्च का ध्यान रखते हुए लागू होंगी टैरिफ की दरें

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बिजली के लिए महाबजट, शर्त सिर्फ एक...गुल न होने पाए बत्ती


Last Updated : Jul 22, 2024, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.