ETV Bharat / state

निजी यार्ड में बारिश से जमा पानी में फैला करंट, दो चचेरे भाइयों की मौत - 2 Cousins ​​Died Due To Current - 2 COUSINS ​​DIED DUE TO CURRENT

बाड़मेर के कवास गांव में एक निजी यार्ड में बारिश के जमा पानी में करंट फैलने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

2 Cousins ​​Died Due To Current
दो चचेरे भाइयों की मौत (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 8:34 PM IST

करंट की चपेट में आने से दो चेचेरे भाइयों की हुई मौत (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर: जिले में शनिवार को हुई बारिश दो चचेरे भाइयों के लिए काल बन गई. बताया जा रहा है कि निजी यार्ड में पानी की मोटर की वजह से जमीन में एकत्रित बारिश के पानी में करंट फैल गया. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति को हल्का करंट का झटका लगा. जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, जिले के नागाणा थाना इलाके में कवास गांव में शनिवार को निजी यार्ड में कई मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान पानी की मोटर का वायर कटा हुआ होने के चलते यार्ड में एकत्र बारिश के पानी में करंट फैल गया. जिससे वहां काम कर रहे तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. करंट की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक को मामूली करंट का झटका लगा. गंभीर घायलों को आनंन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों दोनों मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस जिला अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां, कलाई पर राखी बांधने से पहले बहन को मिली भाई की मौत की सूचना - Youth Dies Due To Electric Shock

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि जिले के रोहिली गांव निवासी ठाकराराम और नरपतराम कवास में एक यार्ड में काम कर रहे थे. करंट लगने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

करंट की चपेट में आने से दो चेचेरे भाइयों की हुई मौत (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर: जिले में शनिवार को हुई बारिश दो चचेरे भाइयों के लिए काल बन गई. बताया जा रहा है कि निजी यार्ड में पानी की मोटर की वजह से जमीन में एकत्रित बारिश के पानी में करंट फैल गया. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति को हल्का करंट का झटका लगा. जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, जिले के नागाणा थाना इलाके में कवास गांव में शनिवार को निजी यार्ड में कई मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान पानी की मोटर का वायर कटा हुआ होने के चलते यार्ड में एकत्र बारिश के पानी में करंट फैल गया. जिससे वहां काम कर रहे तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. करंट की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक को मामूली करंट का झटका लगा. गंभीर घायलों को आनंन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों दोनों मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस जिला अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां, कलाई पर राखी बांधने से पहले बहन को मिली भाई की मौत की सूचना - Youth Dies Due To Electric Shock

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि जिले के रोहिली गांव निवासी ठाकराराम और नरपतराम कवास में एक यार्ड में काम कर रहे थे. करंट लगने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.