बाड़मेर: जिले में शनिवार को हुई बारिश दो चचेरे भाइयों के लिए काल बन गई. बताया जा रहा है कि निजी यार्ड में पानी की मोटर की वजह से जमीन में एकत्रित बारिश के पानी में करंट फैल गया. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति को हल्का करंट का झटका लगा. जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, जिले के नागाणा थाना इलाके में कवास गांव में शनिवार को निजी यार्ड में कई मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान पानी की मोटर का वायर कटा हुआ होने के चलते यार्ड में एकत्र बारिश के पानी में करंट फैल गया. जिससे वहां काम कर रहे तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. करंट की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक को मामूली करंट का झटका लगा. गंभीर घायलों को आनंन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों दोनों मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस जिला अस्पताल पहुंचे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि जिले के रोहिली गांव निवासी ठाकराराम और नरपतराम कवास में एक यार्ड में काम कर रहे थे. करंट लगने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.