लखीमपुर खीरी : जिले में आई तेज आंधी के साथ बारिश के बाद शहर और जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के करीब 500 से ज्यादा गांवों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. डीएम बंगले, ऑफिसर्स कॉलोनी समेत शहर के पाॅश इलाकों की बिजली गुल हो गई है. कई जगह पेड़, बिजली के पोल गिरने से तार टूट गए. 33000 और 11000 लाइन भी जगह-जगह टूट गई है, जिसके चलते बिजली गुल हो गई है.
लखीमपुर जिले में रात करीब 8 बजे के बाद आई तेज आंधी के झोकों ने बिजली व्यवस्था को ठप कर दिया. तेज आंधी ने शहर के डीसी रोड समेत पटरी पार के इलाके में कई जगह पेड़ों को उखाड़ दिया. डीएम बंगला रोड, पुलिस लाइंस काॅलोनी के सामने छितवन के पेड़ों को हवा उड़ा ले गई. जिससे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए. शहर में एक कार पर भी नीम का पेड़ गिर गया. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आंधी व बारिश से पारा 42 डिग्री से गिरकर 34 डिग्री पर आ गया है. ठंडी हवाओं और फुहार से हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, बागवानों को आंधी से बड़ा नुकसान भी हुआ है. आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली गुल होने के बाद विभाग के अफसर फोन नहीं उठा रहे हैं. लोगों ने बताया कि शहर के एक हिस्से में दो घंटे बाद बिजली बहाल हो गई. वहीं, आधे जिले के गांवों की बिजली अभी भी गुल है.
अस्सिटेंट इंजीनियर राम शब्द ने बताया कि पूरे जनपद में गांव बता पाना तो मुश्किल है, लेकिन 9 पावर हाउस की बिजली पूरी तरह से बंद है. आंधी की वजह से काफी लाइन क्षतिग्रस्त हुई हैं. हर पावर हाउस पर कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें : इटावा में ट्रांसफार्मर फुंकने से कई मोहल्लों की बिजली गुल, पेयजल का संकट गहराया