ETV Bharat / state

संभल में बिजली विभाग की छापेमारी; अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर बिजली की चोरी, FIR की तैयारी - Sambhal News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 6:13 PM IST

संभल में गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने अधिशासी (Electricity department) अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर बिजली की चोरी पकड़ी है.

संभल में बिजली विभाग की छापेमारी
संभल में बिजली विभाग की छापेमारी (Photo credit: ETV Bharat)
एसडीओ अजय शुक्ला ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

संभल : जिले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर छापेमारी के दौरान बिजली की चोरी पकड़ी है. अब बिजली विभाग ने चोरी के आरोप में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर की बात कही है.

बिजली विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप : पूरा मामला जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के फव्वारा चौक का है. गुरुवार को विभाग की ओर से बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई की गई. एसडीओ अजय शुक्ला के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने चंदौसी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के आवास और कैंप कार्यालय पर छापा मारा. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान अधिशासी अधिकारी को आवास में चोरी की लाइट जलाते रंगे हाथों पकड़ा गया है. जिसके बाद बिजली विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि अधिशासी अधिकारी के आवास की लाइन को बिजली विभाग की टीम ने करीब 8 माह पहले बिजली बकाया होने पर काट दिया था. ऐसे में मीटर कटा होने के बाद अधिशासी अधिकारी के आवास पर खंभे से सीधी बिजली जलाई जा रही थी. इस मामले को बिजली विभाग ने बिजली चोरी का माना है.

बिजली विभाग की ओर से लिखवाया जाएगा मुकदमा : इस मामले में एसडीओ अजय शुक्ला ने बताया कि यह सरासर बिजली की चोरी है और अब इस मामले में बिजली विभाग की ओर से मुकदमा लिखवाने की कार्रवाई की जाएगी, वहीं नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : यूपी के थाने में जल रही बिहार की बिजली; चोरी की शिकायत पर जांच, नहीं मिला कोई कनेक्शन - Electricity theft in police post

यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री ने कहा-बिजली चोरी में कर्मचारी जिम्मेदार, विजिलेंस करे कार्रवाई - Electricity theft in UP

एसडीओ अजय शुक्ला ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

संभल : जिले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर छापेमारी के दौरान बिजली की चोरी पकड़ी है. अब बिजली विभाग ने चोरी के आरोप में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर की बात कही है.

बिजली विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप : पूरा मामला जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के फव्वारा चौक का है. गुरुवार को विभाग की ओर से बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई की गई. एसडीओ अजय शुक्ला के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने चंदौसी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के आवास और कैंप कार्यालय पर छापा मारा. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान अधिशासी अधिकारी को आवास में चोरी की लाइट जलाते रंगे हाथों पकड़ा गया है. जिसके बाद बिजली विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि अधिशासी अधिकारी के आवास की लाइन को बिजली विभाग की टीम ने करीब 8 माह पहले बिजली बकाया होने पर काट दिया था. ऐसे में मीटर कटा होने के बाद अधिशासी अधिकारी के आवास पर खंभे से सीधी बिजली जलाई जा रही थी. इस मामले को बिजली विभाग ने बिजली चोरी का माना है.

बिजली विभाग की ओर से लिखवाया जाएगा मुकदमा : इस मामले में एसडीओ अजय शुक्ला ने बताया कि यह सरासर बिजली की चोरी है और अब इस मामले में बिजली विभाग की ओर से मुकदमा लिखवाने की कार्रवाई की जाएगी, वहीं नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : यूपी के थाने में जल रही बिहार की बिजली; चोरी की शिकायत पर जांच, नहीं मिला कोई कनेक्शन - Electricity theft in police post

यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री ने कहा-बिजली चोरी में कर्मचारी जिम्मेदार, विजिलेंस करे कार्रवाई - Electricity theft in UP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.