ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने टीएमबीयू यूनिवर्सिटी को थमाया 12 करोड़ रुपए का बिल, VC बोले- दर्ज कराएंगे FIR - TMBU Electricity Bill

बिजली विभाग ने भागलपुर टीएमबीयू को 12 करोड़ का बिजली बिल भेजा है. इसके बाद वीसी ने बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर.

टीएमबीयू  को 12 करोड़ का बिजली बिल
टीएमबीयू को 12 करोड़ का बिजली बिल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 10:25 PM IST

प्रो. जवाहर लाल, कुलपति, टीएमबीयू

भागलपुर: बिहार के भागलपुर टीएमबीयू और बिजली विभाग के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बिजली विभाग ने विवि को 12 करोड़ रुपए का बिल भेजा है. जबकि कुलपति का कहना है कि बिजली विभाग जानबूझकर विवि के अधिकारी को परेशान कर रहे हैं. कुलपति का कहना है कि विवि की जमीन पर बिजली का पावर ग्रिड बनाया गया है. विवि की ओर से किराया मांगने पर बिजली विभाग नहीं देता है.

21 मार्च को राज्यपाल कार्यक्रमः कुलपति ने बताया कि 21 मार्च को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का कार्यक्रम होना है. ऐसे में 12 करोड़ रुपए का बिल भेजना और बिजली काटने की धमकी देना गलत है. उन्होंने कहा कि विवि की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने कुलसचिव को बिजली विभाग के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.

"बिजली विभाग विश्वविद्यालय की जमीन पर अवस्थित है. जिस जमीन पर पावर ग्रिड और विद्युत कार्यालय है वह जमीन विश्वविद्यालय की है. अतिक्रमण कर लिया है. विद्युत विभाग पहले विश्वविद्यालय को अपने स्थापना काल से अब तक का किराया दे. इसके बाद बिजली बिल पर विचार किया जाएगा. कुलसिव को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है." -प्रो. जवाहर लाल, कुलपति, टीएमबीयू

बातचीत के आधार निकले हलः कुलपति ने बताया कि इस मामले में 13 जनवरी को बिजली विभाग के अधिकारियों और टीएमबीयू प्रशासन के बीच बैठक हुई थी लेकिन वार्ता के बाबजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने बैठक की प्रोसिडिंग पर हस्ताक्षर नहीं किया. वीसी ने कहा कि मैं 2022 में आया हूं. बताया जाता है कि इससे पहले भी 2021 में बिजली विभाग ने काफी ज्यादा बिल भेजा था. बिजली विभाग को भी इस मामले में आपसी समझौते और बातचीत के आधार पर समस्या का हल निकालना चाहिए.

बिजली विभाग के खिलाफ दर्ज होगा FIR: कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि 21 मार्च को सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए कुलाधिपति सह राज्यपाल टीएमबीयू आ रहे हैं. सीनेट की बैठक में सदस्य के रूप में कई जनप्रतिनिधि भी भाग लेते हैं. कुलाधिपति के आगमन के समय यदि बेवजह विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो बिजली विभाग के खिलाफ हमलोग एफआईआर कराएंगे.

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News : 'तुमने मुझे परीक्षा से निकाला, अब तुम्हें जिंदगी से निष्कासित करूंगी'.. परीक्षक बोले- 'निष्कासित छात्रा ने दी धमकी'

प्रो. जवाहर लाल, कुलपति, टीएमबीयू

भागलपुर: बिहार के भागलपुर टीएमबीयू और बिजली विभाग के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बिजली विभाग ने विवि को 12 करोड़ रुपए का बिल भेजा है. जबकि कुलपति का कहना है कि बिजली विभाग जानबूझकर विवि के अधिकारी को परेशान कर रहे हैं. कुलपति का कहना है कि विवि की जमीन पर बिजली का पावर ग्रिड बनाया गया है. विवि की ओर से किराया मांगने पर बिजली विभाग नहीं देता है.

21 मार्च को राज्यपाल कार्यक्रमः कुलपति ने बताया कि 21 मार्च को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का कार्यक्रम होना है. ऐसे में 12 करोड़ रुपए का बिल भेजना और बिजली काटने की धमकी देना गलत है. उन्होंने कहा कि विवि की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने कुलसचिव को बिजली विभाग के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.

"बिजली विभाग विश्वविद्यालय की जमीन पर अवस्थित है. जिस जमीन पर पावर ग्रिड और विद्युत कार्यालय है वह जमीन विश्वविद्यालय की है. अतिक्रमण कर लिया है. विद्युत विभाग पहले विश्वविद्यालय को अपने स्थापना काल से अब तक का किराया दे. इसके बाद बिजली बिल पर विचार किया जाएगा. कुलसिव को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है." -प्रो. जवाहर लाल, कुलपति, टीएमबीयू

बातचीत के आधार निकले हलः कुलपति ने बताया कि इस मामले में 13 जनवरी को बिजली विभाग के अधिकारियों और टीएमबीयू प्रशासन के बीच बैठक हुई थी लेकिन वार्ता के बाबजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने बैठक की प्रोसिडिंग पर हस्ताक्षर नहीं किया. वीसी ने कहा कि मैं 2022 में आया हूं. बताया जाता है कि इससे पहले भी 2021 में बिजली विभाग ने काफी ज्यादा बिल भेजा था. बिजली विभाग को भी इस मामले में आपसी समझौते और बातचीत के आधार पर समस्या का हल निकालना चाहिए.

बिजली विभाग के खिलाफ दर्ज होगा FIR: कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि 21 मार्च को सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए कुलाधिपति सह राज्यपाल टीएमबीयू आ रहे हैं. सीनेट की बैठक में सदस्य के रूप में कई जनप्रतिनिधि भी भाग लेते हैं. कुलाधिपति के आगमन के समय यदि बेवजह विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो बिजली विभाग के खिलाफ हमलोग एफआईआर कराएंगे.

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News : 'तुमने मुझे परीक्षा से निकाला, अब तुम्हें जिंदगी से निष्कासित करूंगी'.. परीक्षक बोले- 'निष्कासित छात्रा ने दी धमकी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.