कुचामनसिटी. कुचामन शहर में एक दुकानदार अपने बिजली बिल को देखकर हैरान है, क्योंकि दुकान में केवल एक पंखा और चार ट्यूब लाइट जलते हैं और उसे करीब पांच लाख का बिल भेज दिया गया है. मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए दुकानदार राहुल शर्मा ने बताया कि उनका रेडीमेड कपड़े की दुकान है और वो भी किराए पर है. साथ ही उनकी दुकान पर केवल एक पंखा और चार ट्यूब लाइट जलते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले काफी सालों से उनका बिल 800 से एक हजार के बीच आता था, लेकिन इस बार बिल 5 लाख के करीब आया है.
दुकानदार ने बताया कि छोटी सी दुकान चलाकर वो बामुश्किल किसी तरह से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं और अब बिजली विभाग की इस गलती ने उनकी परेशान बढ़ा दी है. साथ ही उन्होंने बिजली विभाग और राजस्थान सरकार से मौजूदा बिजली बिल को माफ करने की गुहार लगाई है. वहीं, इस पूरे मामले पर बिजली विभाग के एईएन अशोक कुमार ने बताया कि हो सकता है कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से यह बड़ी गलती हो गई है. ऐसे में विभाग इस गलती को जरूर सुधारेगा और उपभोक्ता को राहत दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें - घर में लगा सोलर पैनल फिर भी 9.53 करोड़ का बिजली बिल आया, देखकर लगा झटका - JVVNL Negligence
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हर आदमी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था और उसके बाद सरकार ने दावा किया कि राज्य में 60 फीसदी से ज्यादा लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा. हालांकि, इस बीच सामने आए इस ताजा वाकया ने बिजली विभाग की मौजूदा व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ऐसे में अब यह देखना होगा कि बिजली विभाग इस गलती को भला कैसे सुधारता है.