ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में ब‍िजली ने तोड़ा पीक ड‍िमांड का र‍िकॉर्ड, 8646 मेगावॉट पहुंची पॉवर डिमांड - Delhi Power peak Demand

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 5:32 PM IST

Delhi power demand reached 8646 MW: 18 जून को दिल्ली में बिजली की डिमांड में रिकॉर्ड तोड इजाफा देखने को मिला है. बिजली की मांग 8532 मेगावॉट पर पहुंच गई है. दिल्ली में जैसे-जैसे सूरज आग उगल रहा है, उसी हिसाब से बिजली की मांग बढ़ रही है.

द‍िल्‍ली में ब‍िजली की पीक ड‍िमांड
द‍िल्‍ली में ब‍िजली की पीक ड‍िमांड (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव का कहर जारी है. इसके चलते बिजली की पीक डिमांड ने अब तक के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिये हैं. दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड मंगलवार को पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए दोपहर तीन बजे 8532 मेगावाट को छू गई. जबकि इससे पहले पिछले माह 29 मई को बिजली की सर्वाधिक डिमांड 8302 मेगावाट रिकॉर्ड की गई थी.

इस बीच देखा जाए तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. आसमान से बरस रही आग और हीट वेव के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है जिसकी वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. इस दौरान बिजली की डिमांड ने भी अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किया हैं.

बिजली की डिमांड ज्यादा होने के चलते अनशैड्यूड पावर कट भी कुछ-कुछ समय के लिए लगाए जा रहे हैं. उन इलाकों में भी अनशैड्यूल पावर कट हो रहे हैं जहां पर बिजली की कोई खास समस्या भी नहीं रहती है. हालांकि, निजी बिजली वितरण कंपनियों डिस्कॉम ने बिजली की पीक डिमांड को बिना किसी बाधा के पूरा करने का दंभ भी भरती आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- 21 जून को आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे सूर्य, झमाझम होगी बारिश

बिजली की मांग का टूटा रिकॉर्ड: दोपहर 3.20 बजे तक बिजली की पीक डिमांड ने 8646 मेगावाट का रिकॉर्ड छूकर मई माह के 8302 मेगावाट बिजली के स्‍थापित र‍िकॉर्ड को तोड़ द‍िया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन अभी पारा और चढ़ा रह सकता है.. दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है ज‍िसके चलते लोगों को फ‍िलहाल क‍िसी तरह की राहत के आसार नहीं द‍िख रहे हैं. अब संभावना जताई जा रही है कि बिजली की डिमांड अभी आगे और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जून के टेम्प्रेचर ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड; दिन में झुलसाने वाली गर्मी तो रात में भयंकर उमस; इस दिन होगी झमाझम बारिश!

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव का कहर जारी है. इसके चलते बिजली की पीक डिमांड ने अब तक के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिये हैं. दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड मंगलवार को पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए दोपहर तीन बजे 8532 मेगावाट को छू गई. जबकि इससे पहले पिछले माह 29 मई को बिजली की सर्वाधिक डिमांड 8302 मेगावाट रिकॉर्ड की गई थी.

इस बीच देखा जाए तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. आसमान से बरस रही आग और हीट वेव के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है जिसकी वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. इस दौरान बिजली की डिमांड ने भी अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किया हैं.

बिजली की डिमांड ज्यादा होने के चलते अनशैड्यूड पावर कट भी कुछ-कुछ समय के लिए लगाए जा रहे हैं. उन इलाकों में भी अनशैड्यूल पावर कट हो रहे हैं जहां पर बिजली की कोई खास समस्या भी नहीं रहती है. हालांकि, निजी बिजली वितरण कंपनियों डिस्कॉम ने बिजली की पीक डिमांड को बिना किसी बाधा के पूरा करने का दंभ भी भरती आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- 21 जून को आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे सूर्य, झमाझम होगी बारिश

बिजली की मांग का टूटा रिकॉर्ड: दोपहर 3.20 बजे तक बिजली की पीक डिमांड ने 8646 मेगावाट का रिकॉर्ड छूकर मई माह के 8302 मेगावाट बिजली के स्‍थापित र‍िकॉर्ड को तोड़ द‍िया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन अभी पारा और चढ़ा रह सकता है.. दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है ज‍िसके चलते लोगों को फ‍िलहाल क‍िसी तरह की राहत के आसार नहीं द‍िख रहे हैं. अब संभावना जताई जा रही है कि बिजली की डिमांड अभी आगे और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जून के टेम्प्रेचर ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड; दिन में झुलसाने वाली गर्मी तो रात में भयंकर उमस; इस दिन होगी झमाझम बारिश!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.