शाहजहांपुर : जिले में बिजली के तारों पर चढ़े संविदाकर्मी का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है यह वीडियो गुरुवार का है, जब बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में ठप पड़ी बिजली की सप्लाई को सही करने के लिए संविदा कर्मी खंभे से तारों पर चढ़ गया. फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी संविदाकर्मी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि 15 अगस्त को संविदा कर्मी का सम्मान किया जाएगा.
दरअसल, शाहजहांपुर में खन्नौत नदी में बाढ़ आ जाने से लोदीपुर का इलाका पानी से डूब गया था. इसके बाद वहां की सप्लाई ठप हो गई थी. बीते गुरुवार को लोदीपुर मोहल्ले में पानी घरों में कम हो गया उसके बाद संविदाकर्मी बिजली के तारों पर चढ़कर पहुंचा और बिजली की सप्लाई शुरू की. लोगों में चर्चा है कि संविदाकर्मी ने भीषण बाढ़ में अपने जान को जोखिम में डालकर तारों पर झूलते हुए सैकड़ों लोगों को बिजली की सप्लाई पहुंचाई. उसके सराहनीय कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है.
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा का कहना है कि यह वीडियो लोदीपुल क्षेत्र का है जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसमें बिजली की सप्लाई को चालू करना था, लेकिन उसमें दिक्कत आ रही थी. एक ट्रांसफार्मर ऐसी जगह पर था जो बाढ़ में डूबा हुआ था. वहां तक पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं था, तभी राजेंद्र नाम का लड़का जो कि संविदा कर्मी है. जिसने बिजली के केबल पर चढ़कर फ्यूज और तार खोल दिए, जिससे ट्रांसफार्मर आइसोलेट हो गया. इसके बाद पूरे क्षेत्र को सप्लाई आपूर्ति की गई. राजेंद्र का यह कार्य सराहनीय है उसको 15 अगस्त पर उसका सम्मान भी किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इसी तरह से आवास विकास के बिजली घर के अवर अभियंता आदर्श कुमार ने खुद ट्रैक्टर लेकर बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, वह भी प्रशंसा के पात्र हैं. फिलहाल संविदाकर्मी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा अधिकारी अब खुद कर रहे हैं.