लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थानां अंतर्गत बन रही नई पुलिस चौकी पर काम चल रह था. इसमें एक इलेक्ट्रिशियन वायरिंग का काम कर रहा था. वायरिंग का काम करते समय अचानक तार में करंट आ गया. इससे इलेक्ट्रिशियन करंट की चपेट में आ गया. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-करंट की चपेट में आने से मां बेटी की मौत, मजदूरी से घर पहुंचे पति ने देखा दोनों पड़ी थीं बेसुध
लापरवाही के चलते गई जान: लखनऊ के बख्शी का तालाब अंतर्गत एक नई पुलिस चौकी बनने का काम चल रहा था. जिसमे बीकेटी के देवराई कला के रहने वाला इलेक्ट्रिशियन शानू वायरिंग का काम कर रहा था.शानू की मौत की खबर सुनते ही परिजन इकट्ठा हो गए. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया, कि बन रही चौकी पर लाइट के खम्बे में कटिया डालकर काम किया जा रहा था. जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. साथ ही पुलिस चौकी पर अन्य कोई सिपाही मौजूद नहीं था. अगर चौकी पर सिपाही मौजूद रहता, तो बेटे की जान बच सकती थी.
इस मामले में इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया, कि बन रही पुलिस चौकी में वायरिंग का काम कर रहे इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
यह भी पढ़े-ई रिक्शा की चार्जिंग हटा रहे पति को लगा करंट, बचाने पहुंची पत्नी भी आई चपेट में, दोनों की मौत - Couple Dies Due To Electrocution