ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में बम जैसा धमाका, महिला और 8 माह का नवजात बुरी तरह झुलसे - Bhopal EV Battery blast

राजधानी भोपाल में एक बार फिर ई-व्हीकल की बैटरी चार्ज करते समय बड़ा हादसा हुआ है. यहां ईवी की बैटरी चार्जिंग के दौरान धमाका हो गया जिसमें एक महिला और उसका 8 महीने का नवजात बेटा बुरी तरह से झुलस गए हैं.

Bhopal EV Battery blast
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में बम जैसा धमाका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 5:26 PM IST

भोपाल : घटना राजधानी के टीला जमालपुरा क्षेत्र की है, जहां गुरुवार को हाउस बोर्ड कॉलोनी के एक घर में चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटर की बैटरी में भयानक विस्फोट हो गया. हादसे का शिकार महिला ने विस्फोट से कुछ ही समय पहले बैटरी से धुआं निकलकते देखा था और तभी महिला के पति ने एमसीबी स्विच बंद करने की कोशिश, इसी बीच जोरदार विस्फोट हो गया.

50 प्रतिशत झुलसी महिला

बैटरी में हुए विस्फोट की चपेट में आने से महिला 50 प्रतिशत जल गई है, जबकि उसका 8 महीने का बेटा 30 प्रतिशत झुलस गया है, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर है. टीला जमालपुरा की थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया कि बैटरी में विस्फोट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले दीपक सतवानी के घर हुआ है. इस घटना में मामला दर्ज कर फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई है. दीपक सतवानी के पास चार सालों से इलेक्ट्रिक बाइक है और वे रोज रात को इसकी बैटरी घर के अंदर चार्ज पर लगाते थे.

Read more -

सुविधा के नाम पर खर्च करोड़ों रुपए, सफेद हाथी बने निगम के ईवी चार्जिंग स्टेशन, नहीं हो सके शुरू

बैटरी से आ रही थी जलने की महक

थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया, गुरुवार रात दीपक सतवानी ने अपने कमरे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्जिंग पर लगाई थी. सुबह 7 बजे, दीपक की पत्नी एकता को जलने जैसी महक आई तो तुरंत पति को बुलाया. दीपक इससे पहले की एमसीबी स्विच को बंद कर पाते बैटरी फट गई और एकता व उनका 8 माह का बेटा बुरी झुलस गए.

भोपाल : घटना राजधानी के टीला जमालपुरा क्षेत्र की है, जहां गुरुवार को हाउस बोर्ड कॉलोनी के एक घर में चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटर की बैटरी में भयानक विस्फोट हो गया. हादसे का शिकार महिला ने विस्फोट से कुछ ही समय पहले बैटरी से धुआं निकलकते देखा था और तभी महिला के पति ने एमसीबी स्विच बंद करने की कोशिश, इसी बीच जोरदार विस्फोट हो गया.

50 प्रतिशत झुलसी महिला

बैटरी में हुए विस्फोट की चपेट में आने से महिला 50 प्रतिशत जल गई है, जबकि उसका 8 महीने का बेटा 30 प्रतिशत झुलस गया है, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर है. टीला जमालपुरा की थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया कि बैटरी में विस्फोट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले दीपक सतवानी के घर हुआ है. इस घटना में मामला दर्ज कर फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई है. दीपक सतवानी के पास चार सालों से इलेक्ट्रिक बाइक है और वे रोज रात को इसकी बैटरी घर के अंदर चार्ज पर लगाते थे.

Read more -

सुविधा के नाम पर खर्च करोड़ों रुपए, सफेद हाथी बने निगम के ईवी चार्जिंग स्टेशन, नहीं हो सके शुरू

बैटरी से आ रही थी जलने की महक

थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया, गुरुवार रात दीपक सतवानी ने अपने कमरे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्जिंग पर लगाई थी. सुबह 7 बजे, दीपक की पत्नी एकता को जलने जैसी महक आई तो तुरंत पति को बुलाया. दीपक इससे पहले की एमसीबी स्विच को बंद कर पाते बैटरी फट गई और एकता व उनका 8 माह का बेटा बुरी झुलस गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.