रायपुर: ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रायपुर में ईवी चार्जिंग स्टेशन (Electric Charging Stations) बनाए जा रहे हैं. रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बताया-" यूएस या यूरोप में आसानी से ईवी स्टेशन कहीं भी देखने मिल जाता है इसी की तर्ज पर रायपुर में भी इसे विकसित किया जा रहा है."
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए IOCL से एमओयू: निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बताया "छत्तीसगढ़ में ईवी या इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग इन्फ्रॉस्ट्रेक्चर शुरू किया जा रहा है. रायपुर नगर निगम के आसपास चार्जिंग इन्फ्रॉस्ट्रेक्चर को अपग्रेड किया जा रहा है. रविवार को IOCL के साथ एमओयू हुआ है. 5 जगह रायपुर नगर निगम और 5 जगह IOCL इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम लगाएंगे. टाटा पावर से भी बात हुई है. यहां 10 जगहों पर फास्ट चार्जिंग सिस्टम है. "
मॉल, रेस्टोरेंट्स में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की भी योजना: मिश्रा ने कहा-" टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के साथ ज्यादा इश्यू रहता है. ओला और ऑर्थर के साथ भी बात हो रही है. चार चार्जिंग सिस्टम बनाया गया है. मल्टीलेवल पार्किंग में भी ईवी चार्जिंग सिस्टम बनाया गया है. मॉल और रेस्टोरेंट्स संचालकों के साथ भी बात हुई है. वहां भी चार्जिंग सिस्टम शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. हाइवे में ढाबा, रेस्टोरेंट्स और ईवी सिम्बाओसिस की तरह काम करती है लोग वहां इंतजार करने के साथ अपनी ईवी भी चार्ज कर सकते हैं."
ईवी चार्जिंग स्टेशन लगने से नगर निगम को मिलेगा रेवन्यू: ईवी संचालित करने के बारे में अभिनाश मिश्रा ने कहा "इस समय आउट सोर्स के जरिए की जा रही है. निगम सिर्फ जगह प्रोवाइड करा रहा है. रेवन्यू शेयर मॉडल में रहेगा. जितना रेवन्यू आएगा उसका कुछ हिस्सा निगम को भी देना होगा. पार्किंग में जैसे नियम होता है कि 10 या 20 परसेंट एरिया ईवी के लिए स्पेस होता है. या उन्हीं के द्वारा इन्वेस्टमेंट है."