बाड़मेर: श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज बाड़मेर के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर समाज के लोगों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. चुनाव में नंदकिशोर को जीत हासिल मिली है. नंदकिशोर और चुनीलाल उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में थे. नंदकिशोर ने अपने प्रतिद्वंदी को 376 वोटों से पराजित करते हुए जीत हासिल की है.
रविवार सुबह स्थानीय खत्री समाज के भवन में मतदान बूथ पर मतदान शुरू हुआ जो की शाम 4 बजे तक चला. इस मतदान प्रक्रिया में भाग लेने को लेकर खत्री समाज के युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला.
सीसीटीवी कैमरों से बूथ की गई मॉनिटरिंग : चुनाव निर्वाचन अधिकारी छगनलाल ने बताया कि श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज बाड़मेर के अध्यक्ष पद के रविवार को मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मतदान प्रक्रिया में बाड़मेर शहर के समाज के 1006 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बैलट पेपर से मतदान प्रकिया आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान के हिंगलाज धाम से बाड़मेर लेकर आए थे अखंड ज्योत, श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है हिंगलाज मंदिर
उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने को लेकर माकूल व्यवस्थाएं करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए मतदान केंद्र पर मॉनिटरिंग की गई. कुल 1006 वोटों में से नन्दकिशोर को 687 वोट और चुनीलाल को 311 वोट मिले, जबकि 8 वोट खारिज हुए. ऐसे में नन्दकिशोर ने 376 वोटों से चुनाव में जीत हासिल की. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए मतदान केंद्र पर पुलिस जवान तैनात रहे. चुनाव नतीजे जारी होने के बाद नंदकिशोर को बधाई देने वालों का तांता लग गया.