अलीगढ़ : अलीगढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने जीत दर्ज की है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह को कड़े मुकाबले में 15647 वोट से हराया. वहीं, तीसरी बार जीतकर सतीश गौतम ने हैट्रिक लगाई. हालांकि आखिरी राउंड में चल रही मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ रहे थे, उस दौरान सपा प्रत्याशी ने मतगणना को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. इसकी वजह से करीब 5 घंटे तक फाइनल रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई. बिजेंद्र सिंह ने अलीगढ़ शहर विधानसभा और अतरौली विधानसभा में वोटों की गिनती पर आपत्ति जताई थी.
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह का कहना था कि उन्हें 23, 24, 25, 26, 27, 28वें राउंड में एडीएम सिटी ने गलत फीडिंग कराकर चुनाव हराया है. उन्होंने बताया कि करीब 35000 वोट से आगे चल रहा था. इन पर दिल्ली और लखनऊ का दबाव है. चौधरी विजेंद्र सिंह ने कुछ राउंड की फिर से मतगणना कराने की मांग की.
वहीं, एडीएम सिटी पर एआरओ के टेबल पर बैठने को लेकर आपत्ति जताई. इसके सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि 11 ईवीएम नहीं खोली गईं. इसको लेकर हाई कोर्ट में अपील करूंगा. सपा प्रत्याशी ने कहा कि 11 मशीनों में कम से कम 9000 वोट हैं. उन्होंने कहा की रिकाउंटिंग की मांग के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया.
वहीं जिला अधिकारी विशाख जी ने बताया कि अगर कैंडिडेट को आपत्ति है तो रिकाउंटिंग का ऑप्शन रहता है. मतगणना निष्पक्ष तरीके से ही कराई गई है. वहीं जीत के बाद सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास पार्टी करती आई है और आगे भी करेगी. जनता विकास पर ही वोट देती है. वहीं, जीत का मार्जिन कम होने पर उन्होंने कहा कि जनता जो अपेक्षा चाहती है, वोट दिया है. मार्जिन आगे - पीछे रहता है. वहीं, मतगणना में सपा प्रत्याशी के आरोपों पर कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा था, तभी जीत का प्रमाण पत्र दिया है.
यह भी पढ़ें : यूपी के हमीरपुर में सबसे कम वोटों से जीते सपा प्रत्याशी अजेंद्र लोधी, कांटे के मुकाबले में भाजपा के कुंवर पुष्पेंद्र को हराया