ETV Bharat / state

सूखी पूरी और बदबूदार सब्जी देख कर्मचारियों का गुस्सा फूटा, 2 घंटे तक बंद किया ईवीएम का कार्य - Workers Boycott EVM Work - WORKERS BOYCOTT EVM WORK

Lok Sabha Election 2024, भरतपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम का कार्य कर रहे निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि उन्हें भोजन में सूखी पूरी और खराब सब्जी दी गई. साथ ही शिकायत करने पर निलंबित करने की धमकी दी गई.

Workers Boycott EVM Work
Workers Boycott EVM Work
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 10:19 PM IST

भरतपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की तैयारी जोरशोर से निर्वाचन विभाग की ओर से की जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए एमएसजे कॉलेज परिसर में कर्मचारियों की ओर से ईवीएम मशीनों को तैयार किया जा रहा है. इस दौरान कर्मचारियों को सूखी पूरी और बदबूदार सब्जी देने का मामला प्रकाश में आया है. कर्मचारियों का आरोप है कि सूखी पूरी और बदबूदार सब्जी को लेकर जब उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो उन्हें निलंबित करने की धमकी दी गई. गुस्साए कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह दो घंटे चुनाव कार्य का बहिष्कार कर दिया और धरने पर बैठ गए. बाद में अधिकारियों की समझाइश पर काम पर लौटे.

पटवारी को निलंबित करने की धमकी : जिला पटवार संघ के अध्यक्ष राजमोहन ने बताया कि मामला बुधवार दोपहर का है. एमएसजे कॉलेज के टीचिंग ब्लॉक में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव की ईवीएम मशीन को पटवारी, गिरदावर और अन्य विभाग के करीब 500 कर्मचारी तैयार कर रहे थे. इस दौरान प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को पूरी, सब्जी और एक मिर्च भोजन में दी गई. कर्मचारियों का आरोप है कि इसमें पूरी सूखी हुई थी और सब्जी से बदबू आ रही थी. जब पटवारी विजयपाल सिंह व अन्य भोजन की शिकायत लेकर सहायक निदेशक एवं समन्वयक विभाग भारती भारद्वाज और तहसीलदार अक्षय बेरवाल के पास पहुंचे, तो उन्होंने पटवारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसे निलंबित करने की धमकी दी.

पढ़ें. जैसलमेर के चार गांवों के ग्रामीणों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

गुरुवार सुबह सभी कर्मचारी एमएसजे कॉलेज में ईवीएम का कार्य करने पहुंचे और मामले को लेकर सभी ने नाराजगी जताई. सभी कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह 10 बजे कार्य का बहिष्कार कर दिया और कॉलेज परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर एसडीएम रवि कुमार मौके पर पहुंचे. जिलाध्यक्ष राजामोहन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरदावर संघ सुशील प्रधान व जिला मंत्री का प्रशासन के साथ वार्ताओं का दौर चला. एसडीएम रवि कुमार ने कर्मचारियों से सही भोजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिलाया. इसके बाद फिर से आईएएस नंद कुमार व एसडीएम गंगाधर के साथ वार्ता हुई. करीब दो घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद सभी कर्मचारी काम पर लौटे.

भरतपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की तैयारी जोरशोर से निर्वाचन विभाग की ओर से की जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए एमएसजे कॉलेज परिसर में कर्मचारियों की ओर से ईवीएम मशीनों को तैयार किया जा रहा है. इस दौरान कर्मचारियों को सूखी पूरी और बदबूदार सब्जी देने का मामला प्रकाश में आया है. कर्मचारियों का आरोप है कि सूखी पूरी और बदबूदार सब्जी को लेकर जब उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो उन्हें निलंबित करने की धमकी दी गई. गुस्साए कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह दो घंटे चुनाव कार्य का बहिष्कार कर दिया और धरने पर बैठ गए. बाद में अधिकारियों की समझाइश पर काम पर लौटे.

पटवारी को निलंबित करने की धमकी : जिला पटवार संघ के अध्यक्ष राजमोहन ने बताया कि मामला बुधवार दोपहर का है. एमएसजे कॉलेज के टीचिंग ब्लॉक में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव की ईवीएम मशीन को पटवारी, गिरदावर और अन्य विभाग के करीब 500 कर्मचारी तैयार कर रहे थे. इस दौरान प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को पूरी, सब्जी और एक मिर्च भोजन में दी गई. कर्मचारियों का आरोप है कि इसमें पूरी सूखी हुई थी और सब्जी से बदबू आ रही थी. जब पटवारी विजयपाल सिंह व अन्य भोजन की शिकायत लेकर सहायक निदेशक एवं समन्वयक विभाग भारती भारद्वाज और तहसीलदार अक्षय बेरवाल के पास पहुंचे, तो उन्होंने पटवारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसे निलंबित करने की धमकी दी.

पढ़ें. जैसलमेर के चार गांवों के ग्रामीणों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

गुरुवार सुबह सभी कर्मचारी एमएसजे कॉलेज में ईवीएम का कार्य करने पहुंचे और मामले को लेकर सभी ने नाराजगी जताई. सभी कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह 10 बजे कार्य का बहिष्कार कर दिया और कॉलेज परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर एसडीएम रवि कुमार मौके पर पहुंचे. जिलाध्यक्ष राजामोहन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरदावर संघ सुशील प्रधान व जिला मंत्री का प्रशासन के साथ वार्ताओं का दौर चला. एसडीएम रवि कुमार ने कर्मचारियों से सही भोजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिलाया. इसके बाद फिर से आईएएस नंद कुमार व एसडीएम गंगाधर के साथ वार्ता हुई. करीब दो घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद सभी कर्मचारी काम पर लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.