ETV Bharat / state

मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, पहले चरण में करीब 8 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट - Lok Sabha General Election 2024 - LOK SABHA GENERAL ELECTION 2024

Lok Sabha General Election 2024, राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने गुरुवार को मतदाता सूचियां का प्रकाशन कर दिया. 12 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2 करोड़ 54 लाख मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 7:04 AM IST

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए मतदाता सूचियां प्रकाशित की गई हैं. मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,14,069 सर्विस वोटर हैं. इनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस चुनाव में 18-19 वर्ष उम्र के 7,98,520 नव मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं.

सबसे अधिक और कम मतदाता : पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,87,350 हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 18,99,304 वोटर हैं. 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में सबसे अधिक संख्या 1,802 झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में है. 13 बुजुर्ग मतदाताओं की उम्र 120 वर्ष से अधिक है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें 2,53,15,541 सामान्य मतदाता हैं. वहीं, वर्ष 2019 में चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,625 मतदाता थे. इनमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी. अब इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख की वृद्धि हो गई है.

इसे भी पढ़ें : पहले चरण में 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन सही, 13 खारिज - Lok Sabha Elections 2024

मतदान केन्द्रों की संख्या 587 बढ़ी : गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 28,105 मतदान केन्द्र और 651 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 28,756 मतदान केन्द्र हैं. इस तरह से प्रदेश में कुल 53,126 मतदान केन्द्र है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 51,965 थी. प्रथम चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 2019 के चुनावों में 23,783 मतदान केन्द्र थे, इस तरह लोकसभा चुनाव-2024 में प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 587 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है.

मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण 30 मार्च से : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव-2023 की तरह इस बार भी मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा. मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक परिवार को यह मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 61 लाख 29 हजार मार्गदर्शिकाओं का वितरण किया जाएगा. इनके वितरण का कार्य 30 मार्च से शुरू होगा. दूसरे चरण के मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 63 लाख 71 हजार मार्गदर्शिकाओं का वितरण किया जाएगा. इनका वितरण 31 मार्च से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के घर-घर यह मार्गदर्शिका पहुंचाई जाएगी. इसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं, ताकि मतदाता जब मतदान केंद्र पर जाए तो उन्हें कोई परेशानी न हो. इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदान के लिए साथ ले जाने वाले परिचय पत्र, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई है.

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए मतदाता सूचियां प्रकाशित की गई हैं. मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,14,069 सर्विस वोटर हैं. इनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस चुनाव में 18-19 वर्ष उम्र के 7,98,520 नव मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं.

सबसे अधिक और कम मतदाता : पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,87,350 हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 18,99,304 वोटर हैं. 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में सबसे अधिक संख्या 1,802 झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में है. 13 बुजुर्ग मतदाताओं की उम्र 120 वर्ष से अधिक है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें 2,53,15,541 सामान्य मतदाता हैं. वहीं, वर्ष 2019 में चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,625 मतदाता थे. इनमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी. अब इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख की वृद्धि हो गई है.

इसे भी पढ़ें : पहले चरण में 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन सही, 13 खारिज - Lok Sabha Elections 2024

मतदान केन्द्रों की संख्या 587 बढ़ी : गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 28,105 मतदान केन्द्र और 651 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 28,756 मतदान केन्द्र हैं. इस तरह से प्रदेश में कुल 53,126 मतदान केन्द्र है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 51,965 थी. प्रथम चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 2019 के चुनावों में 23,783 मतदान केन्द्र थे, इस तरह लोकसभा चुनाव-2024 में प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 587 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है.

मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण 30 मार्च से : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव-2023 की तरह इस बार भी मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा. मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक परिवार को यह मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 61 लाख 29 हजार मार्गदर्शिकाओं का वितरण किया जाएगा. इनके वितरण का कार्य 30 मार्च से शुरू होगा. दूसरे चरण के मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 63 लाख 71 हजार मार्गदर्शिकाओं का वितरण किया जाएगा. इनका वितरण 31 मार्च से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के घर-घर यह मार्गदर्शिका पहुंचाई जाएगी. इसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं, ताकि मतदाता जब मतदान केंद्र पर जाए तो उन्हें कोई परेशानी न हो. इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदान के लिए साथ ले जाने वाले परिचय पत्र, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.