ETV Bharat / state

जल्द बजेगी विधानसभा चुनाव की डुगडुगी, 23-24 सितंबर को भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड दौरे पर - Jharkhand Vidhansabha Election 2024

Election Commission visit to Jharkhand. झारखंड विधानसभा चुनाव की डुगडुगी जल्द बजने वाली है. 23 सितंबर को भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रही है. इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ी पांच हाई लेवल बैठक बैठक करेगी.

Election Commission visit to Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 9:48 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने भारत निर्वाचन आयोग की टीम आगामी 23 और 24 सितंबर को झारखंड दौरे पर आ रही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित कुल 12 पदाधिकारियों की टीम रांची में दो दिनों तक बैठक करेगी. इस दौरान राज्यभर के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जिलेवार समीक्षा होगी.

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस दौरान पांच बैठक की जाएगी जिसमें राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारी पर समीक्षा के बाद जो भी आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे उसका पालन किया जायेगा.

जल्द बजेगी विधानसभा चुनाव की डुगडुगी

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही चुनावी डुगडुगी बजने वाली है. भारत निर्वाचन आयोग की टीम के दौरे के बाद इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आ रही भारत निर्वाचन आयोग की टीम में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए आयोग की टीम रविवार शाम से ही रांची पहुंचने लगेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त एवं दो अन्य चुनाव आयुक्त सोमवार सुबह रांची आयेंगे. बैठक में विधि व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारी, ईवीएम एवं मानव संसाधन की उपलब्धता के अलावे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना पर चर्चा होगी.

संभावना यह है कि महाराष्ट्र विधानसभा के साथ झारखंड विधानसभा के भी चुनाव की घोषणा होगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर नहीं होगी अनावश्यक भीड़, चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम - Jharkhand assembly election 2024

झारखंड में वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट - Election Commission

रांची: विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने भारत निर्वाचन आयोग की टीम आगामी 23 और 24 सितंबर को झारखंड दौरे पर आ रही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित कुल 12 पदाधिकारियों की टीम रांची में दो दिनों तक बैठक करेगी. इस दौरान राज्यभर के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जिलेवार समीक्षा होगी.

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस दौरान पांच बैठक की जाएगी जिसमें राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारी पर समीक्षा के बाद जो भी आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे उसका पालन किया जायेगा.

जल्द बजेगी विधानसभा चुनाव की डुगडुगी

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही चुनावी डुगडुगी बजने वाली है. भारत निर्वाचन आयोग की टीम के दौरे के बाद इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आ रही भारत निर्वाचन आयोग की टीम में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए आयोग की टीम रविवार शाम से ही रांची पहुंचने लगेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त एवं दो अन्य चुनाव आयुक्त सोमवार सुबह रांची आयेंगे. बैठक में विधि व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारी, ईवीएम एवं मानव संसाधन की उपलब्धता के अलावे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना पर चर्चा होगी.

संभावना यह है कि महाराष्ट्र विधानसभा के साथ झारखंड विधानसभा के भी चुनाव की घोषणा होगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर नहीं होगी अनावश्यक भीड़, चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम - Jharkhand assembly election 2024

झारखंड में वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट - Election Commission

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.