ETV Bharat / state

हरियाणा में मतदान के लिए बनाए जाएंगे 19810 पोलिंग केंद्र, केंद्रीय सुरक्षा बलों की 200 कंपनियां मांगी गई - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Election Commission of India Meeting In Chandigarh: मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने हरियाणा का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने चुनाव प्रबंध को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की.

Election Commission of India
Election Commission of India
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 2, 2024, 7:54 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 6वें चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने हरियाणा का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने चुनाव प्रबंधों को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रशासनिक सचिव और पुलिस महानिदेशक मौजूद रहे.

हरियाणा में बनाए जाएंगे 19810 पोलिंग केंद्र: मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा ने भारत निर्वाचन आयोग से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 200 कंपनियों की मांग की है, जिनमें से 15 कंपनियां आ चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19810 पोलिंग केंद्र बनाए जाएंगे और इनमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध: बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग टीम को बताया कि प्रदेश में दिव्यांगों व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने व छोड़ने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

'हरियाणा में शत प्रतिशत फोटो युक्त पहचान पत्र बने': उन्होंने बताया कि हरियाणा में शत प्रतिशत फोटो युक्त पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं. मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव व पुलिस महानिदेशक उपस्थित रहे. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हिरदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू व सचिव सौम्यजीत घोष मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- करनाल विधानसभा सीट पर उप चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुनवाई, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला - KARNAL BY ELECTION

ये भी पढ़ें- कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद - haryana first women mp Chandrawati

चंडीगढ़: हरियाणा में 6वें चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने हरियाणा का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने चुनाव प्रबंधों को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रशासनिक सचिव और पुलिस महानिदेशक मौजूद रहे.

हरियाणा में बनाए जाएंगे 19810 पोलिंग केंद्र: मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा ने भारत निर्वाचन आयोग से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 200 कंपनियों की मांग की है, जिनमें से 15 कंपनियां आ चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19810 पोलिंग केंद्र बनाए जाएंगे और इनमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध: बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग टीम को बताया कि प्रदेश में दिव्यांगों व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने व छोड़ने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

'हरियाणा में शत प्रतिशत फोटो युक्त पहचान पत्र बने': उन्होंने बताया कि हरियाणा में शत प्रतिशत फोटो युक्त पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं. मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव व पुलिस महानिदेशक उपस्थित रहे. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हिरदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू व सचिव सौम्यजीत घोष मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- करनाल विधानसभा सीट पर उप चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुनवाई, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला - KARNAL BY ELECTION

ये भी पढ़ें- कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद - haryana first women mp Chandrawati

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.