देहरादून: डिजिटलाइजेशन के इस दौर में चीजें काफी आसान हो गई हैं. अब घर बैठे ही जनता ऑनलाइन माध्यम से तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकती है. इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओं की सुविधा के लिए तमाम प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. जिसके जरिए जनता घर बैठे ही न सिर्फ मतदाता रजिस्टर चेक कर सकती है, बल्कि निर्वाचन नामावली में मतदाता का नाम है या नहीं ये भी जान सकती है.
वोटर हेल्पलाइन एप करेगा मदद: भारत निर्वाचन आयोग, Voter Helpline App के जानिए जनता को तमाम सुविधाएं दे रहा है. ताकि जनता और मतदाताओं को जानकारी के लिए कहीं भागना न पड़ें. मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामावली में है या नहीं, इसके लिए पहले मतदाताओं को बीएलओ या फिर पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब मतदाता, खुद वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए अपने नाम को निर्वाचक नामावली में सर्च कर सकता है.
घर बैठे मिलेगी पूरी जानकारी: इसके साथ ही मतदाता का मतदान केंद्र कहां पर है, जहां वो वोट डालेगा, उस सीट पर कौन कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं ये जानकारी भी मिल जाएगी. इसके अलावा, मतदाता बनने के लिए भी घर बैठे ही इस एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बस जनता को अपने फोन में Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा.
सब कुछ बस एक क्लिक में: वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline App) के जरिए मतदाताओं के लिए सुविधाओं को काफी आसान और सरल किया गया है. जिसके जरिए जनता, वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर सर्विस, ई मतदाता कार्ड, चुनाव की जानकारी, प्रत्याशियों की जानकारी, चुनाव के नतीजे के साथ ही शिकायत और सुझाव भी दे सकते हैं.
19 अप्रैल को है उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव: कुल मिलाकर इस एप में चुनाव सम्बन्धित जनता से जुड़ी तमाम चीजों का प्रावधान किया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी तिथियों के अनुसार 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. साथ ही प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
- उत्तराखंड के दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग टीमें रवाना, आज सील होंगे इंटरनेशनल बॉर्डर, तीन दिन ड्राई डे
- 300 बसें और 250 से अधिक छोटी गाड़ियों से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, GPS से लैस होंगे वाहन
- निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग वोटर्स के लिए की खास व्यवस्थाएं, पोस्टल बैलेट से हो रहा मतदान
- चुनाव के दौरान थानों में तैनात होमगार्ड और PRD जवानों को मिलेगा मानदेय, 94 फीसदी रहा पोस्टल वोटिंग
- लोक गायिका उप्रेती सिस्टर्स ने बयां किया पहाड़ का दर्द, बोलीं- मोदी के नाम पर चुनाव जीतने वाले सोचें उन्होंने क्या किया?
- वोटिंग को लेकर एक्शन में निर्वाचन आयोग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की ली क्लास, दिये दिशा निर्देश