पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच निर्वाचन आयोग कंट्रोल रूम के जरिए सभी लोकसभा क्षेत्र पर निगरानी रख रहा है.
54 बूथों पर 4 बजे तक वोटिंग: चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि 14872 पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. 7660 भूतों पर वेव कास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है. अभी तक किसी भी लोकसभा क्षेत्र से किसी तरह की घटना की कोई सूचना नहीं मिली है. मात्र 54 बूथों पर 4 बजे तक वोटिंग होगी. बांकी सभी बूथ पर 6 बजे तक मतदान होगा.
वोटिंग के लिए पर्ची की जरूरत नहीं: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि यदि आपका वोटर लिस्ट में नाम है तो आप जरूर वोट करें. एच आर श्रीनिवास ने कहा कि वोटिंग के लिए वोटिंग पर्ची की जरूरत नहीं है यदि आपके पास 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में कोई भी है तो आप वोट कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आज मौसम ठीक है इसलिए उम्मीद है कि वोटिंग परसेंटेज बढ़ेगा.
बूथ पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध: वहीं, सुरक्षा को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. निर्वाचन आयोग की मानक के अनुसार हर एक बूथ पर उपयुक्त मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है. पोलिंग बूथ के बाहर किसी तरीके से कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए थाना को भी सतर्क किया गया है.
"14872 पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. 7660 भूतों पर वेव कास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है. वोटिंग के लिए वोटिंग पर्ची की जरूरत नहीं है. सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. आज मौसम ठीक है इसलिए उम्मीद है कि वोटिंग परसेंटेज बढ़ेगा." - एच आर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
इसे भी पढ़े- बिहार के इस गांव में सुबह से नहीं पड़ा एक भी वोट, वजह जान चौंक जाएंगे - VOTE BOYCOTT