रांची: इस बार लोकसभा चुनाव में झारखंड के युवा मतदाता निर्णायक भूमिका निभायेंगे. यही वजह है कि चुनाव आयोग इन युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिखा रहा है और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में 21.67 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चुनाव आयोग द्वारा 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के आंकड़ों के मुताबिक 21.67 लाख युवा मतदाताओं में 10 लाख 64 हजार 282 युवक और 11 लाख 2 हजार 903 युवतियां हैं, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 85 है जो पहली बार वोट डालेंगे.
यह संख्या तो पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की है जो लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आएंगे, लेकिन अगर 18 से 45 साल के मतदाताओं की संख्या का अनुमान लगाएं तो राज्य में इनकी संख्या 60 लाख के करीब होने की संभावना है. चुनाव आयोग के मुताबिक आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आवेदन करने वाले युवाओं का नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. ऐसे में चुनाव आयोग इन मतदाताओं को इस बार आम चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए प्रेरित करने में जुटा हुआ है.
युवाओं के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान
लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग का मुख्य फोकस युवा मतदाताओं पर है, शायद यही वजह है कि उनके बीच लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार के मुताबिक युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल-कॉलेजों जैसे शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम चलाए गए हैं, जिसका परिणाम आगामी चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत में देखने को मिलेगा. हालांकि, चुनावी तैयारियों के बीच जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होने की भी संभावना है, जिसके लिए आयोग की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: सोशल मीडिया पर आयोग चला रहा है अभियान, मतदाता इन बातों का रखें ध्यान
यह भी पढ़ें: वोटर को जागरूक करेगा संस्कारी मास्टर जी अभियान, सोशल मीडिया पर छाया चुनाव आयोग का वीडियो सीरीज
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: वोटर टर्न आउट बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या हो रहे हैं प्रयास