ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग, क्या अभी भी बन सकता है आपका वोटर कार्ड? जानें - Lok Sabha elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, Utility News उत्तराखंड के नए वोटरों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. यदि किसी भी व्यक्ति ने 16 मार्च तक नए वोटर के लिए आवदेन किया तो वो लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डाल सकता है. यदि किसी ने इसके बाद आवेदन किया होगा तो उसका नाम इस बार की वोटर लिस्ट में नहीं होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 5:22 PM IST

देहरादून: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर चुका है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है, लेकिन यदि आपने अभीतक भी अपना वोटकार्ड नहीं बनवाया तो इस बार आप लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्योंकि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, कटवाने और नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने जो अंतिम समय दिया था, वो अब समाप्त हो चुका है.

निर्वाचन आयोग की तरफ से स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने 16 मार्च तक वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था, उन्हीं लोगों के नाम वोटर लिस्ट में आ पाएंगे. यानी 16 मार्च के बाद जिन भी लोगों ने वोटर लिस्ट में अपना कटवाने, जुड़वाने या फिर नए वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किया था, उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही लोगों से अपील की थी कि वो अपने नाम, जगह और अन्य किसी कारण से वोटर कार्ड में संशोधन करना चाहते हैं या फिर नया वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें. हालांकि 16 मार्च को चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा.

दरअसल, निर्वाचन आयोग की नियामवली के अनुसार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद किसी तरह की कोई गड़बड़ी या फर्जी वोटर न बने, इस वजह से वोटर लिस्ट में कोई संशोधन नहीं किया जाता है. ऐसे में न तो अब आप ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन किसी तरह की कोई प्रक्रिया करके वोटर कार्ड बनवा सकते हैं. हालांकि आचार संहिता खत्म होने के बाद नए वोटर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं.

पढ़ें---

देहरादून: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर चुका है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है, लेकिन यदि आपने अभीतक भी अपना वोटकार्ड नहीं बनवाया तो इस बार आप लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्योंकि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, कटवाने और नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने जो अंतिम समय दिया था, वो अब समाप्त हो चुका है.

निर्वाचन आयोग की तरफ से स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने 16 मार्च तक वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था, उन्हीं लोगों के नाम वोटर लिस्ट में आ पाएंगे. यानी 16 मार्च के बाद जिन भी लोगों ने वोटर लिस्ट में अपना कटवाने, जुड़वाने या फिर नए वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किया था, उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही लोगों से अपील की थी कि वो अपने नाम, जगह और अन्य किसी कारण से वोटर कार्ड में संशोधन करना चाहते हैं या फिर नया वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें. हालांकि 16 मार्च को चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा.

दरअसल, निर्वाचन आयोग की नियामवली के अनुसार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद किसी तरह की कोई गड़बड़ी या फर्जी वोटर न बने, इस वजह से वोटर लिस्ट में कोई संशोधन नहीं किया जाता है. ऐसे में न तो अब आप ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन किसी तरह की कोई प्रक्रिया करके वोटर कार्ड बनवा सकते हैं. हालांकि आचार संहिता खत्म होने के बाद नए वोटर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Mar 20, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.