ETV Bharat / state

2 अप्रैल को खत्म हो रहा अनिल बलूनी का कार्यकाल, अगले चेहरे पर चर्चा तेज, 27 फरवरी को होगा चुनाव - अनिल बलूनी

Rajya Sabha Election in Uttarakhand आगामी 2 अप्रैल को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिससे एक सीट खाली हो रही है. ऐसे में इस सीट को भरने को लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होते ही कैंडिडेट को लेकर रस्साकसी शुरू हो गई है.

Rajya Sabha Election Uttarakhand
राज्यसभा चुनाव उत्तराखंड
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 9:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं. जिसमें से एक राज्यसभा की सीट 2 अप्रैल 2024 को खाली होने जा रही है. यह सीट राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का है, जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ऐसे में खाली होने वाले एक राज्यसभा सीट को भरने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के तिथियों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. जबकि, 27 फरवरी को मतदान होगा.

राज्यसभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी: भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखंड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गई है. 16 फरवरी को भरे गए नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी.

Chief Electoral Officer Uttarakhand
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जारी नोटिफिकेशन

वहीं, 20 फरवरी तक नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है. इसके बाद 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए मतदान किए जाएंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. 27 फरवरी को शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. लिहाजा, 29 फरवरी तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

2 अप्रैल समाप्त हो रहा अनिल बलूनी का कार्यकाल: बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं. वर्तमान समय में अनिल बलूनी, कल्पना सैनी और नरेश बंसल काबिज हैं, लेकिन 2 अप्रैल को अनिल बलूनी के राज्यसभा सांसद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में खाली होने वाले इस राज्यसभा सीट को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में राज्य सभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की ओर से जारी किया गया है.

ये खबरें भी पढ़िए-

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं. जिसमें से एक राज्यसभा की सीट 2 अप्रैल 2024 को खाली होने जा रही है. यह सीट राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का है, जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ऐसे में खाली होने वाले एक राज्यसभा सीट को भरने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के तिथियों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. जबकि, 27 फरवरी को मतदान होगा.

राज्यसभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी: भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखंड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गई है. 16 फरवरी को भरे गए नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी.

Chief Electoral Officer Uttarakhand
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जारी नोटिफिकेशन

वहीं, 20 फरवरी तक नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है. इसके बाद 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए मतदान किए जाएंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. 27 फरवरी को शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. लिहाजा, 29 फरवरी तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

2 अप्रैल समाप्त हो रहा अनिल बलूनी का कार्यकाल: बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं. वर्तमान समय में अनिल बलूनी, कल्पना सैनी और नरेश बंसल काबिज हैं, लेकिन 2 अप्रैल को अनिल बलूनी के राज्यसभा सांसद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में खाली होने वाले इस राज्यसभा सीट को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में राज्य सभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की ओर से जारी किया गया है.

ये खबरें भी पढ़िए-

Last Updated : Jan 29, 2024, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.