देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं. जिसमें से एक राज्यसभा की सीट 2 अप्रैल 2024 को खाली होने जा रही है. यह सीट राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का है, जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ऐसे में खाली होने वाले एक राज्यसभा सीट को भरने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के तिथियों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. जबकि, 27 फरवरी को मतदान होगा.
राज्यसभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी: भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखंड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गई है. 16 फरवरी को भरे गए नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी.
वहीं, 20 फरवरी तक नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है. इसके बाद 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए मतदान किए जाएंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. 27 फरवरी को शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. लिहाजा, 29 फरवरी तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
2 अप्रैल समाप्त हो रहा अनिल बलूनी का कार्यकाल: बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं. वर्तमान समय में अनिल बलूनी, कल्पना सैनी और नरेश बंसल काबिज हैं, लेकिन 2 अप्रैल को अनिल बलूनी के राज्यसभा सांसद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में खाली होने वाले इस राज्यसभा सीट को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में राज्य सभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की ओर से जारी किया गया है.
ये खबरें भी पढ़िए-
- गजब! उत्तराखंड सांसदों की कंजूसी, पार्लियामेंट्री फंड का 50 फीसदी भी नहीं कर पाए खर्च
- उत्तराखंड में करोड़पति नेताओं की नहीं कमी, ये महिला सांसद हैं उत्तराखंड की सबसे अमीर MP
- अनिल बलूनी के सपने पर विभागों की कुंभकर्णी नींद! 4 महीने बाद भी माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम के लिए नहीं ढूंढ पाए जमीन
- कांग्रेस का 'सफाया' करने ग्राउंड पर उतरेंगे BJP के सभी सांसद, Congress बोली- घबराहट में भाजपा