ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election: क्या आप भी वोट का बहिष्कार करना चाहते हैं तो हो जाइए सावधान! - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग का निर्देश है कि वोट बहिष्कार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

election-commission-instruction-withdout-reson-bycott-vot-action-palamu
पलामू डीसी शशिरंजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 7:35 PM IST

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोकसभा चुनाव के दौरान पलामू के कई इलाके में वोट बहिष्कार की खबरें सामने आई थी. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जांच में यह पाया था कि कुछ लोगों ने जानबूझकर वोट बहिष्कार के लिए ग्रामीणों को बहकाया था.

चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस बार योजना तैयार की है. वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से योजना तैयार की गयी है. पलामू के कुछ इलाकों से वोट बहिष्कार से संबंधित खबरें सामने आई हैं. जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन ने पूरे मामले में संज्ञान भी लिया है. पलामू जिला प्रशासन ने पूरे मामले में चुनाव आयोग से भी संपर्क किया था. चुनाव आयोग ने वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कर्रवाई और एफआईआर करने का निर्देश दिया है.

जानकारी देते हुए पलामू डीसी (ईटीवी भारत)

जिला प्रशासन ने पूरे पलामू में इस तरह के मामलों को लेकर निगरानी को बढ़ा दी है. पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि कुछ लोग जान-बूझकर इसे बढ़ावा दे रहे हैं. इस मामले में आयोग से संपर्क किया गया था. आयोग की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि जो भी लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं. उनके खिलाफ चुनाव उल्लंघन की कार्रवाई की जाए एवं एफआईआर दर्ज की जाए. डीसी ने बताया वोट बहिष्कार के लिए लोगों को उकसाना एवं ऐसा कोई भी कार्य जो चुनावी कार्य को इंटरफेयर करता है. इस मामले को लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिखे हुए गाने पर झूम रहे हैं नये वोटर्स!

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 634 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सबसे अधिक बोकारो और धनवार में भरा गया पर्चा

Jharkhand Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम, कई कलाकार ले रहे हिस्सा

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोकसभा चुनाव के दौरान पलामू के कई इलाके में वोट बहिष्कार की खबरें सामने आई थी. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जांच में यह पाया था कि कुछ लोगों ने जानबूझकर वोट बहिष्कार के लिए ग्रामीणों को बहकाया था.

चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस बार योजना तैयार की है. वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से योजना तैयार की गयी है. पलामू के कुछ इलाकों से वोट बहिष्कार से संबंधित खबरें सामने आई हैं. जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन ने पूरे मामले में संज्ञान भी लिया है. पलामू जिला प्रशासन ने पूरे मामले में चुनाव आयोग से भी संपर्क किया था. चुनाव आयोग ने वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कर्रवाई और एफआईआर करने का निर्देश दिया है.

जानकारी देते हुए पलामू डीसी (ईटीवी भारत)

जिला प्रशासन ने पूरे पलामू में इस तरह के मामलों को लेकर निगरानी को बढ़ा दी है. पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि कुछ लोग जान-बूझकर इसे बढ़ावा दे रहे हैं. इस मामले में आयोग से संपर्क किया गया था. आयोग की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि जो भी लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं. उनके खिलाफ चुनाव उल्लंघन की कार्रवाई की जाए एवं एफआईआर दर्ज की जाए. डीसी ने बताया वोट बहिष्कार के लिए लोगों को उकसाना एवं ऐसा कोई भी कार्य जो चुनावी कार्य को इंटरफेयर करता है. इस मामले को लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिखे हुए गाने पर झूम रहे हैं नये वोटर्स!

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 634 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सबसे अधिक बोकारो और धनवार में भरा गया पर्चा

Jharkhand Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम, कई कलाकार ले रहे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.