ETV Bharat / state

Haryana Live: लाडवा में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का रोड शो, जेजेपी को झटका, पानीपत ग्रामीण प्रत्याशी बीजेपी में शामिल - Haryana Live Updates - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 5:30 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव प्रचार के मात्र दो दिन बचे हैं. तीन अक्टूबर की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इसके बाद चार अक्टूबर को उम्मीदवार डोर-टू-डोर लोगों से वोटों की अपील करेंगे. 5 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होगा और 8 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. आज और कल. इन दो दिनों में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे.

LIVE FEED

5:27 PM, 2 Oct 2024 (IST)

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का रोड शो

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के समर्थन में रोड शो किया.

5:06 PM, 2 Oct 2024 (IST)

किसान का पैसा किसान के खाते में

नूंह के फिरोजपुर झिरका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी सरकार द्वारा किसानों के लिए किये गए कामों की जानकारी दी.

4:32 PM, 2 Oct 2024 (IST)

जेजेपी प्रत्याशी बीजेपी में शामिल

पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी के प्रत्याशी रघुनाथ बीजेपी में शामिल हो गये. वे पहले भी बीजेपी में ही थे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर रघुनाथ जेजेपी में शामिल हो गये. जेजेपी ने उनको पानीपत ग्रामीण से टिकट दे दिया लेकिन अब वे फिर से बीजेपी में शामिल हो गये.

जेजेपी प्रत्याशी बीजेपी में शामिल
जेजेपी प्रत्याशी बीजेपी में शामिल (Etv Bharat)

3:29 PM, 2 Oct 2024 (IST)

बीजेपी को आरएसएस के एजेंड की परवाह है- मल्लिकार्जुन खड़गे

चरखी दादरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "भाजपा को जवानों और किसानों की कोई परवाह नहीं है. उन्हें केवल अपने आरएसएस एजेंडे की परवाह है. आरएसएस और भाजपा में किसान इसलिए उन्हें किसानों का दर्द नहीं पता. वे केवल अंबानी-अडानी की मदद करते हैं. वे किसानों की मदद नहीं करते."

3:21 PM, 2 Oct 2024 (IST)

बीजेपी ने देश के साथ विश्वासघात किया- प्रियंका गांधी

भिवानी के बवानीखेड़ा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने देश के साथ विश्वासघात किया है.

3:11 PM, 2 Oct 2024 (IST)

केन्द्र सरकार लोगों को धोखा दे रही है- प्रियंका गांधी

जुलाना में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार हर स्तर पर लोगों को धोखा दे रही है. हरियाणा सरकार किसानों को MSP उन 24 फसलों पर देती है, जिनमें से 10 फसल तो हरियाणा के किसान उगाते ही नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बेवकूफ बना रही है.

1:57 PM, 2 Oct 2024 (IST)

यमुनानगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यमुना नगर में राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि "ये हमारे सिख भाइयों के बारे में अमेरिका में जाकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं कि उन्हें भारत में कड़ा पहनने और गुरुद्वारे में जाने से पहले सोचना पड़ता है. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि देश को बांटने की कोशिश न करें. भारत की संस्कृति और आन-बान-शान की रक्षा में सिख समुदाय के योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता."

1:15 PM, 2 Oct 2024 (IST)

अखिल भारतीय कांग्रेस हरियाणा में हुड्डा कांग्रेस बन गयी है- रविशंकर प्रसाद

रोहतक में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि "अखिल भारतीय कांग्रेस हरियाणा में हुड्डा कांग्रेस बन गयी है. राहुल गांधी को भी यहां अनुमति लेकर आना पड़ता है. यहां राहुल गांधी की भी नहीं चलती है. मुझे बताया गया कि कांग्रेस राज्य में गठबंधन चाहती थी, लेकिन हुड्डा इसके लिए सहमत नहीं हुए. कुमारी शैलजा के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, हमने पढ़ा और देखा है. कम से कम उनकी वरिष्ठता का सम्मान तो किया जाना चाहिए था".

11:43 AM, 2 Oct 2024 (IST)

अग्रिवीर योजना पर राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं- राजनाथ सिंह

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है. अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर प्रहार कर रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीूर योजना पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी बेवजह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि दुनिया भर में जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए लंबे समय से नए और जोशीले जवानों की जरूरत महसूस की जा रही थी. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, इजरायल, चीन जैसे विभिन्न देशों ने अल्पकालिक अनुबंध शुरू किए हैं. इन अल्पकालिक अनुबंधों के लिए जवानों के लिए अलग-अलग प्रावधान हैं. देश के सभी सशस्त्र बलों की सहमति के बाद भारत में अग्निपथ योजना शुरू की गई थी. कांग्रेस के नेता झूठ फैला रहे हैं कि सेवा पूरी करने के बाद जवानों को जीवनयापन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा. बल्कि सच्चाई यह है कि हर अग्निवीर को 4 साल की सेवा के बाद करीब 12 लाख रुपये का एकमुश्त पैकेज दिया जाता है. यह पूरी तरह से कर-मुक्त है. 25% अग्निवीर योग्यता के आधार पर सशस्त्र बलों में नियमित रूप से बने रहेंगे. कई राज्यों ने सरकारी नौकरियों में बचे हुए अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की है. कांग्रेस नेताओं ने झूठ बोला है कि अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान मरता है तो उसके परिवार को कुछ नहीं मिलेगा. अगर कोई अग्निवीर सक्रिय सैन्य सेवा में मरता है तो उसके परिवार को 1.5 करोड़ रुपये से अधिक दिए जाने का प्रावधान है. सेवा के अंत में 12 लाख रुपये का पैकेज भी दिया जाएगा. इसके अलावा 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और बैंक के माध्यम से बिना प्रीमियम के 48 लाख रुपये दिए जाएंगे. सरकार ने विभिन्न बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं, इस बीमा के तहत 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है. अग्निवीरों को इसके लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी और कांग्रेस ने गलत सूचना फैलाई है, मुझे लगता है कि इससे जोसेफ गोएबल्स भी शर्मिंदा हो जाते."

11:39 AM, 2 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के चुनावी दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चुनाव प्रचार के लिए यमुनानगर आ रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

9:53 AM, 2 Oct 2024 (IST)

मल्लिकार्जुन खड़गे का हरियाणा दौरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरियाणा दौरे पर रहेंगे. चरखी दादरी और हिसार में वो जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12:30 बजे वो चरखी दादरी के मेन बाजार में जनसभा करेंगे. दोपहर करीब 2:15 बजे हंसी में उनकी जनसभा है. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे.

9:52 AM, 2 Oct 2024 (IST)

जींद और भिवानी में कांग्रेस की जनसभा

जींद और भिवानी में आज कांग्रेस की जनसभा होगी. जींद में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेगी. दोपहर करीब 12:15 बजे जुलाना में उनकी जनसभा है. दोपहर करीब 2:45 बजे बवानी खेड़ा में उनकी जनसभा प्रस्तावित हैं. इस दौरान वो विनेश फोगाट के लिए वोट मांगेंगी.

9:52 AM, 2 Oct 2024 (IST)

रोहतक दौरे पर रहेंगे रवि शंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद रोहतक दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12 बजे के करीब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की नीतियों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे.

9:51 AM, 2 Oct 2024 (IST)

नूंह में बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नूंह में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे वो फिरोजपुर झिरका में रैली करेंगे. इस दौरान वो लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोटों की अपील करेंगे.

9:50 AM, 2 Oct 2024 (IST)

जगाधरी में हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर करेंगे चुनाव प्रचार

यमुनानगर जिले की जगाधरी विधानसभा में हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान वो कंवरपाल गुर्जर के पक्ष में वोटों की अपील करेंगे.

9:50 AM, 2 Oct 2024 (IST)

रतिया में हेमा मालिनी का चुनाव प्रचार

फतेहाबाद जिले की रतिया सीट पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी रोड शो करेंगी. इस दौरान वो लोगों से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में करेंगे वोटों की अपील करेगी.

9:49 AM, 2 Oct 2024 (IST)

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे चुनाव प्रचार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम जिले में चुनाव प्रचार करेंगे. आज 12 बजे के करीब वो साढौरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 1:15 बजे वो कुरुक्षेत्र की पिहोवा विधानसभा सीट पर रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 3 बजे सोहना में वो जनसभा को संबोधित कर लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव प्रचार के मात्र दो दिन बचे हैं. तीन अक्टूबर की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इसके बाद चार अक्टूबर को उम्मीदवार डोर-टू-डोर लोगों से वोटों की अपील करेंगे. 5 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होगा और 8 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. आज और कल. इन दो दिनों में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे.

LIVE FEED

5:27 PM, 2 Oct 2024 (IST)

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का रोड शो

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के समर्थन में रोड शो किया.

5:06 PM, 2 Oct 2024 (IST)

किसान का पैसा किसान के खाते में

नूंह के फिरोजपुर झिरका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी सरकार द्वारा किसानों के लिए किये गए कामों की जानकारी दी.

4:32 PM, 2 Oct 2024 (IST)

जेजेपी प्रत्याशी बीजेपी में शामिल

पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी के प्रत्याशी रघुनाथ बीजेपी में शामिल हो गये. वे पहले भी बीजेपी में ही थे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर रघुनाथ जेजेपी में शामिल हो गये. जेजेपी ने उनको पानीपत ग्रामीण से टिकट दे दिया लेकिन अब वे फिर से बीजेपी में शामिल हो गये.

जेजेपी प्रत्याशी बीजेपी में शामिल
जेजेपी प्रत्याशी बीजेपी में शामिल (Etv Bharat)

3:29 PM, 2 Oct 2024 (IST)

बीजेपी को आरएसएस के एजेंड की परवाह है- मल्लिकार्जुन खड़गे

चरखी दादरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "भाजपा को जवानों और किसानों की कोई परवाह नहीं है. उन्हें केवल अपने आरएसएस एजेंडे की परवाह है. आरएसएस और भाजपा में किसान इसलिए उन्हें किसानों का दर्द नहीं पता. वे केवल अंबानी-अडानी की मदद करते हैं. वे किसानों की मदद नहीं करते."

3:21 PM, 2 Oct 2024 (IST)

बीजेपी ने देश के साथ विश्वासघात किया- प्रियंका गांधी

भिवानी के बवानीखेड़ा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने देश के साथ विश्वासघात किया है.

3:11 PM, 2 Oct 2024 (IST)

केन्द्र सरकार लोगों को धोखा दे रही है- प्रियंका गांधी

जुलाना में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार हर स्तर पर लोगों को धोखा दे रही है. हरियाणा सरकार किसानों को MSP उन 24 फसलों पर देती है, जिनमें से 10 फसल तो हरियाणा के किसान उगाते ही नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बेवकूफ बना रही है.

1:57 PM, 2 Oct 2024 (IST)

यमुनानगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यमुना नगर में राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि "ये हमारे सिख भाइयों के बारे में अमेरिका में जाकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं कि उन्हें भारत में कड़ा पहनने और गुरुद्वारे में जाने से पहले सोचना पड़ता है. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि देश को बांटने की कोशिश न करें. भारत की संस्कृति और आन-बान-शान की रक्षा में सिख समुदाय के योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता."

1:15 PM, 2 Oct 2024 (IST)

अखिल भारतीय कांग्रेस हरियाणा में हुड्डा कांग्रेस बन गयी है- रविशंकर प्रसाद

रोहतक में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि "अखिल भारतीय कांग्रेस हरियाणा में हुड्डा कांग्रेस बन गयी है. राहुल गांधी को भी यहां अनुमति लेकर आना पड़ता है. यहां राहुल गांधी की भी नहीं चलती है. मुझे बताया गया कि कांग्रेस राज्य में गठबंधन चाहती थी, लेकिन हुड्डा इसके लिए सहमत नहीं हुए. कुमारी शैलजा के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, हमने पढ़ा और देखा है. कम से कम उनकी वरिष्ठता का सम्मान तो किया जाना चाहिए था".

11:43 AM, 2 Oct 2024 (IST)

अग्रिवीर योजना पर राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं- राजनाथ सिंह

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है. अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर प्रहार कर रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीूर योजना पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी बेवजह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि दुनिया भर में जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए लंबे समय से नए और जोशीले जवानों की जरूरत महसूस की जा रही थी. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, इजरायल, चीन जैसे विभिन्न देशों ने अल्पकालिक अनुबंध शुरू किए हैं. इन अल्पकालिक अनुबंधों के लिए जवानों के लिए अलग-अलग प्रावधान हैं. देश के सभी सशस्त्र बलों की सहमति के बाद भारत में अग्निपथ योजना शुरू की गई थी. कांग्रेस के नेता झूठ फैला रहे हैं कि सेवा पूरी करने के बाद जवानों को जीवनयापन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा. बल्कि सच्चाई यह है कि हर अग्निवीर को 4 साल की सेवा के बाद करीब 12 लाख रुपये का एकमुश्त पैकेज दिया जाता है. यह पूरी तरह से कर-मुक्त है. 25% अग्निवीर योग्यता के आधार पर सशस्त्र बलों में नियमित रूप से बने रहेंगे. कई राज्यों ने सरकारी नौकरियों में बचे हुए अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की है. कांग्रेस नेताओं ने झूठ बोला है कि अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान मरता है तो उसके परिवार को कुछ नहीं मिलेगा. अगर कोई अग्निवीर सक्रिय सैन्य सेवा में मरता है तो उसके परिवार को 1.5 करोड़ रुपये से अधिक दिए जाने का प्रावधान है. सेवा के अंत में 12 लाख रुपये का पैकेज भी दिया जाएगा. इसके अलावा 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और बैंक के माध्यम से बिना प्रीमियम के 48 लाख रुपये दिए जाएंगे. सरकार ने विभिन्न बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं, इस बीमा के तहत 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है. अग्निवीरों को इसके लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी और कांग्रेस ने गलत सूचना फैलाई है, मुझे लगता है कि इससे जोसेफ गोएबल्स भी शर्मिंदा हो जाते."

11:39 AM, 2 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के चुनावी दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चुनाव प्रचार के लिए यमुनानगर आ रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

9:53 AM, 2 Oct 2024 (IST)

मल्लिकार्जुन खड़गे का हरियाणा दौरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरियाणा दौरे पर रहेंगे. चरखी दादरी और हिसार में वो जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12:30 बजे वो चरखी दादरी के मेन बाजार में जनसभा करेंगे. दोपहर करीब 2:15 बजे हंसी में उनकी जनसभा है. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे.

9:52 AM, 2 Oct 2024 (IST)

जींद और भिवानी में कांग्रेस की जनसभा

जींद और भिवानी में आज कांग्रेस की जनसभा होगी. जींद में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेगी. दोपहर करीब 12:15 बजे जुलाना में उनकी जनसभा है. दोपहर करीब 2:45 बजे बवानी खेड़ा में उनकी जनसभा प्रस्तावित हैं. इस दौरान वो विनेश फोगाट के लिए वोट मांगेंगी.

9:52 AM, 2 Oct 2024 (IST)

रोहतक दौरे पर रहेंगे रवि शंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद रोहतक दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12 बजे के करीब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की नीतियों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे.

9:51 AM, 2 Oct 2024 (IST)

नूंह में बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नूंह में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे वो फिरोजपुर झिरका में रैली करेंगे. इस दौरान वो लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोटों की अपील करेंगे.

9:50 AM, 2 Oct 2024 (IST)

जगाधरी में हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर करेंगे चुनाव प्रचार

यमुनानगर जिले की जगाधरी विधानसभा में हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान वो कंवरपाल गुर्जर के पक्ष में वोटों की अपील करेंगे.

9:50 AM, 2 Oct 2024 (IST)

रतिया में हेमा मालिनी का चुनाव प्रचार

फतेहाबाद जिले की रतिया सीट पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी रोड शो करेंगी. इस दौरान वो लोगों से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में करेंगे वोटों की अपील करेगी.

9:49 AM, 2 Oct 2024 (IST)

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे चुनाव प्रचार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम जिले में चुनाव प्रचार करेंगे. आज 12 बजे के करीब वो साढौरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 1:15 बजे वो कुरुक्षेत्र की पिहोवा विधानसभा सीट पर रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 3 बजे सोहना में वो जनसभा को संबोधित कर लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

Last Updated : Oct 2, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.