पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम के नामांकन के मौके पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत पाकुड़ पहुंचे. नामांकन के बाद सांसद सुखदेव भगत ने जिला मुख्यालय स्थित रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित जनसभा में भाग लिया. इस जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम को भारी मतों से जिताने की अपील की.
इस जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार ने राज्य के लोगो के लिए विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा और इसका लाभ गरीब, किसान, पिछड़े वर्ग को मिला है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यों को देख विपक्ष घबरा गयी है और साजिश कर के ईडी, सीबीआई सहित कई एजेंसियो को पीछे लगा दिया है. झूठे आरोप में हमारे नेता, मंत्री को जेल भेजा गया पर यह सब कुछ करने के बाद भी कुछ बिगाड़ नहीं पाई क्योंकि झूठ तो आखिर झूठ ही होता है.
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मईया सम्मान योजना को धरातल पर उतारा और इसका लाभ भी महिलाओं को मिलने लगा है. केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया और पीएम आवास योजना को बंद करवा दिया, लेकिन हमारी महागठबंधन की सरकार ने अबुआ आवास शुरू किया और आज लाखों आवासविहीन लोगों को इसका लाभ मिला है.
कांग्रेस के जामताड़ा विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री पर सीता सोरेन के खिलाफ कथित टिप्पणी के आरोप पर कहा कि कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से महिलाओं का सम्मान करती है और अगर किसी के द्वारा महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की जाती है तो कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि यह बात किस परिपेक्ष में कही गई है इस के लिए हमारी अनुशासन कमेटी है और यह बात उनके संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है.
इस जनसभा को राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा, कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, उदय लखमानी, जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक ने भी संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाने की अपील जनता से की.
नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी
झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 20 नवंबर को पाकुड़ जिला की तीन विधानसभा सीटो पर होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी रही. राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी सहित कई लोगों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के अलावा समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर, आजसू के अजहर इस्लाम, भारतीय जनता पार्टी के नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, शिव सेना उद्धव गुट के शंभुनंदन कुमार, जयराम महतो पार्टी के मार्क बास्की सहित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
इस मौके पर कांग्रेस, आजसू, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ही नही बल्कि शिव सेना उद्धव गुट के प्रत्याशी ने शंभूनंदन कुमार ने भी अपनी ताकत जनसभा और रोड शो के जरिये दिखाई. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान्य सीट पाकुड़ के लिए कुल 21, अनुसूचित जनजाति सुरक्षित लिट्टीपाड़ा के लिए 10 और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया है. सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ेंः
- Jharkhand Election 2024: स्टीफन मरांडी, हेमलाल, बाबूधन सहित कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन, आज अकील नहीं कर सकें नॉमिनेशन
- Jharkhand Election 2024: क्या है बड़कागांव की जनता का मूड, इन अहम मुद्दों पर मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि
- Jharkhand Election 2024: बीजेपी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय का बयान, मोहब्बत की दुकान में नफरत का बाजार गर्म