ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चुनावी सभा में कांग्रेस सांसद भाजपा पर बरसे, कहा- महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

पाकुड़ में कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने प्रचार किया और बीजेपी पर निशाना साध. मंच से उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान से समझौता नहीं.

Election campaign by Congress party in Pakur for Jharkhand assembly elections 2024
चुनावी जनसभा में कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 6:17 PM IST

पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम के नामांकन के मौके पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत पाकुड़ पहुंचे. नामांकन के बाद सांसद सुखदेव भगत ने जिला मुख्यालय स्थित रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित जनसभा में भाग लिया. इस जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम को भारी मतों से जिताने की अपील की.

इस जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार ने राज्य के लोगो के लिए विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा और इसका लाभ गरीब, किसान, पिछड़े वर्ग को मिला है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यों को देख विपक्ष घबरा गयी है और साजिश कर के ईडी, सीबीआई सहित कई एजेंसियो को पीछे लगा दिया है. झूठे आरोप में हमारे नेता, मंत्री को जेल भेजा गया पर यह सब कुछ करने के बाद भी कुछ बिगाड़ नहीं पाई क्योंकि झूठ तो आखिर झूठ ही होता है.

पाकुड़ में कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा (ETV Bharat)

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मईया सम्मान योजना को धरातल पर उतारा और इसका लाभ भी महिलाओं को मिलने लगा है. केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया और पीएम आवास योजना को बंद करवा दिया, लेकिन हमारी महागठबंधन की सरकार ने अबुआ आवास शुरू किया और आज लाखों आवासविहीन लोगों को इसका लाभ मिला है.

election-campaign-by-congress-party-in-pakur-for-jharkhand-assembly-elections-2024
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन (ETV Bharat)

कांग्रेस के जामताड़ा विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री पर सीता सोरेन के खिलाफ कथित टिप्पणी के आरोप पर कहा कि कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से महिलाओं का सम्मान करती है और अगर किसी के द्वारा महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की जाती है तो कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि यह बात किस परिपेक्ष में कही गई है इस के लिए हमारी अनुशासन कमेटी है और यह बात उनके संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है.

इस जनसभा को राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा, कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, उदय लखमानी, जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक ने भी संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाने की अपील जनता से की.

नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी

झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 20 नवंबर को पाकुड़ जिला की तीन विधानसभा सीटो पर होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी रही. राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी सहित कई लोगों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के अलावा समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर, आजसू के अजहर इस्लाम, भारतीय जनता पार्टी के नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, शिव सेना उद्धव गुट के शंभुनंदन कुमार, जयराम महतो पार्टी के मार्क बास्की सहित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

election-campaign-by-congress-party-in-pakur-for-jharkhand-assembly-elections-2024
आजसू प्रत्याशी ने किया नामांकन (ETV Bharat)

इस मौके पर कांग्रेस, आजसू, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ही नही बल्कि शिव सेना उद्धव गुट के प्रत्याशी ने शंभूनंदन कुमार ने भी अपनी ताकत जनसभा और रोड शो के जरिये दिखाई. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान्य सीट पाकुड़ के लिए कुल 21, अनुसूचित जनजाति सुरक्षित लिट्टीपाड़ा के लिए 10 और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया है. सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी.

यह भी पढ़ेंः

पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम के नामांकन के मौके पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत पाकुड़ पहुंचे. नामांकन के बाद सांसद सुखदेव भगत ने जिला मुख्यालय स्थित रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित जनसभा में भाग लिया. इस जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम को भारी मतों से जिताने की अपील की.

इस जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार ने राज्य के लोगो के लिए विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा और इसका लाभ गरीब, किसान, पिछड़े वर्ग को मिला है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यों को देख विपक्ष घबरा गयी है और साजिश कर के ईडी, सीबीआई सहित कई एजेंसियो को पीछे लगा दिया है. झूठे आरोप में हमारे नेता, मंत्री को जेल भेजा गया पर यह सब कुछ करने के बाद भी कुछ बिगाड़ नहीं पाई क्योंकि झूठ तो आखिर झूठ ही होता है.

पाकुड़ में कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा (ETV Bharat)

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मईया सम्मान योजना को धरातल पर उतारा और इसका लाभ भी महिलाओं को मिलने लगा है. केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया और पीएम आवास योजना को बंद करवा दिया, लेकिन हमारी महागठबंधन की सरकार ने अबुआ आवास शुरू किया और आज लाखों आवासविहीन लोगों को इसका लाभ मिला है.

election-campaign-by-congress-party-in-pakur-for-jharkhand-assembly-elections-2024
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन (ETV Bharat)

कांग्रेस के जामताड़ा विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री पर सीता सोरेन के खिलाफ कथित टिप्पणी के आरोप पर कहा कि कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से महिलाओं का सम्मान करती है और अगर किसी के द्वारा महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की जाती है तो कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि यह बात किस परिपेक्ष में कही गई है इस के लिए हमारी अनुशासन कमेटी है और यह बात उनके संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है.

इस जनसभा को राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा, कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, उदय लखमानी, जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक ने भी संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाने की अपील जनता से की.

नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी

झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 20 नवंबर को पाकुड़ जिला की तीन विधानसभा सीटो पर होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी रही. राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी सहित कई लोगों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के अलावा समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर, आजसू के अजहर इस्लाम, भारतीय जनता पार्टी के नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, शिव सेना उद्धव गुट के शंभुनंदन कुमार, जयराम महतो पार्टी के मार्क बास्की सहित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

election-campaign-by-congress-party-in-pakur-for-jharkhand-assembly-elections-2024
आजसू प्रत्याशी ने किया नामांकन (ETV Bharat)

इस मौके पर कांग्रेस, आजसू, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ही नही बल्कि शिव सेना उद्धव गुट के प्रत्याशी ने शंभूनंदन कुमार ने भी अपनी ताकत जनसभा और रोड शो के जरिये दिखाई. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान्य सीट पाकुड़ के लिए कुल 21, अनुसूचित जनजाति सुरक्षित लिट्टीपाड़ा के लिए 10 और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया है. सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.