ETV Bharat / state

गाजियाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में सत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा अभियान - Election Campaign In Ghaziabad

Lok Sabha Election 2024: गाजियाबाद में औद्योगिक इकाइयों के संचालक अपने कर्मचारियों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग है. ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें, इसके लिए इंडस्ट्रीज फेडरेशन द्वारा मुहिम चलाई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 5:42 PM IST

गाजियाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में सत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा अभियान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग है. इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयां और सामाजिक संगठन भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं. गाजियाबाद में तकरीबन 32,000 औद्योगिक इकाइयां हैं, जिसमें करीब 7 लाख लोग इन इकाइयों से जुड़े हैं. ऐसे में संचालक अपने कर्मचारी को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा के मुताबिक, जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि औद्योगिक इकाई में काम करने वाले और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को मतदान करने के लिए हम प्रेरित करें. फेडरेशन द्वारा ऐसी तमाम औद्योगिक इकाइयों में जाकर गोष्ठियां की जा रही है, जहां 200 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. छोटी औद्योगिक इकाइयों में भी फेडरेशन के पदाधिकारी मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वीवीपैट का प्रयोग

शत प्रतिशत मतदान होने पर मिलेगा पुरस्कार: अरुण शर्मा ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में हमने रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. फेडरेशन की मुहिम का शत प्रतिशत असर दिखाई देगा. हमें उम्मीद है कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग शत प्रतिशत मतदान करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जिले में कुल 17 औद्योगिक क्षेत्र हैं. औद्योगिक इकाइयों के संचालक भी अपने स्टाफ को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. कई औद्योगिक इकाइयों के संचालकों ने कर्मचारियों के समक्ष घोषणा की है कि शत प्रतिशत मतदान होने पर कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

गाजियाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में सत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा अभियान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग है. इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयां और सामाजिक संगठन भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं. गाजियाबाद में तकरीबन 32,000 औद्योगिक इकाइयां हैं, जिसमें करीब 7 लाख लोग इन इकाइयों से जुड़े हैं. ऐसे में संचालक अपने कर्मचारी को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा के मुताबिक, जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि औद्योगिक इकाई में काम करने वाले और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को मतदान करने के लिए हम प्रेरित करें. फेडरेशन द्वारा ऐसी तमाम औद्योगिक इकाइयों में जाकर गोष्ठियां की जा रही है, जहां 200 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. छोटी औद्योगिक इकाइयों में भी फेडरेशन के पदाधिकारी मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वीवीपैट का प्रयोग

शत प्रतिशत मतदान होने पर मिलेगा पुरस्कार: अरुण शर्मा ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में हमने रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. फेडरेशन की मुहिम का शत प्रतिशत असर दिखाई देगा. हमें उम्मीद है कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग शत प्रतिशत मतदान करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जिले में कुल 17 औद्योगिक क्षेत्र हैं. औद्योगिक इकाइयों के संचालक भी अपने स्टाफ को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. कई औद्योगिक इकाइयों के संचालकों ने कर्मचारियों के समक्ष घोषणा की है कि शत प्रतिशत मतदान होने पर कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.