ETV Bharat / state

पशुओं को नाला पार कराते समय पानी में बहा बुजुर्ग, 2 घंटे बाद मिला शव - Man swept while Crossing drain - MAN SWEPT WHILE CROSSING DRAIN

Man Die after swept away in Dholpur : धौलपुर में नाले को पार करते समय बुजुर्ग पानी में बह गया. मौके पर पहुंची ने करीब 2 घंटे बाद उसके शव को रेस्क्यू किया गया है.

पानी में बहा बुजुर्ग
पानी में बहा बुजुर्ग (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 3:36 PM IST

धौलपुर : सरमथुरा थाना क्षेत्र में पशुओं को नाला पार कराते समय बुजुर्ग पानी में बह गया. घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम कराया है.

जंगल में पशुओं को ले जाते समय हुआ हादसा : थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि नाले में डूबने से बुजुर्ग की मौत हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक झिरी गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग नारायण सिंह पुत्र पंचम सिंह शनिवार को जंगल में पशुओं को चराने जा रहा था. रास्ते में तेज वहाव का नाला बह रहा था. बुजुर्ग पशुओं को लेकर नाले को क्रॉस कर रहा था, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से संतुलन खो बैठा और पानी में बह गया. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें. दोस्तों से नहर पार करने की लगाई थी शर्त, तेज बहाव में बहा युवक,13 किलोमीटर दूर मिला शव

2 घंटे बाद मिला शव : मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना सरमथुरा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम करा दिया है. डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी है.

धौलपुर : सरमथुरा थाना क्षेत्र में पशुओं को नाला पार कराते समय बुजुर्ग पानी में बह गया. घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम कराया है.

जंगल में पशुओं को ले जाते समय हुआ हादसा : थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि नाले में डूबने से बुजुर्ग की मौत हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक झिरी गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग नारायण सिंह पुत्र पंचम सिंह शनिवार को जंगल में पशुओं को चराने जा रहा था. रास्ते में तेज वहाव का नाला बह रहा था. बुजुर्ग पशुओं को लेकर नाले को क्रॉस कर रहा था, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से संतुलन खो बैठा और पानी में बह गया. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें. दोस्तों से नहर पार करने की लगाई थी शर्त, तेज बहाव में बहा युवक,13 किलोमीटर दूर मिला शव

2 घंटे बाद मिला शव : मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना सरमथुरा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम करा दिया है. डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.