बाड़मेर : आपने लोगों के अच्छे IQ लेवल के बारे में सुना होगा, जो ज्यादातर पढ़े-लिखे होते हैं, लेकिन आपको हम मिलवाने जा रहे एक ऐसे व्यक्ति से जो पढ़ा-लिखा तो नहीं है, लेकिन उसका IQ लेवल इतना जबरदस्त है कि लोग जानकर दंग हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि वो सड़कों पर कचरा बीनता है, लेकिन उसका नॉलेज आसाधारण है.
हम बात कर रहे हैं बाड़मेर जिले के आटी ग्राम निवासी 68 वर्षीय नुकलाराम मेघवाल की, जिनके खास नॉलेज की चर्चा बाड़मेर में आम है. नुकलाराम को दुनिया के कई देशों के नाम, दुनिया की कई नदियों के नाम के साथ ही राजस्थान के सभी जिलों के नाम मुंह जुबानी याद हैं. बुजुर्ग नुकलाराम का इतना अच्छा आईक्यू देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. नुकलाराम महज चौथी पास हैं. बावजूद इसके वो देश और दुनियाभर की नदियों और उनके देशों के नामों को मिनटों में बता देते हैं. नुकलाराम शहर की गलियों में कचरा बीनकर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन जब वो बात करते हैं तो लगता है कि कोई पढ़ा-लिखा शख्स आपसे रू-ब-रू है.
इसे भी पढ़ें. अंजुम आरा ने रामायण में की PhD, बच्चों को पढ़ाएंगी संस्कृत का पाठ...श्लोक-चौपाइयां हैं कंठस्थ
गजब का IQ : ईटीवी भारत से बातचीत में नुकलाराम मेघवाल ने बताया कि उन्हें विश्व के 40 से अधिक देशों और 30 से ज्यादा नदियों के नाम याद हैं. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान के जिलों के नाम भी उन्हें मुंह जुबानी याद हैं. उन्होंने बताया कि वो चौथी कक्षा तक ही पढ़े हैं, लेकिन उन्हें किताबें और पेपर पढ़ने का शौक है और इसी का परिणाम है कि उनके पास किसी भी पढ़े- लिखे व्यक्ति के जैसे ही अच्छी जानकारी है. कचरा बीनने वाले नुकलाराम की इस प्रतिभा को देखकर हर कोई दंग है.
इसे भी पढ़ें. Rajasthan: भीलवाड़ा की यह 4 साल की मासूम मोह रही है सबका मन, शिव तांडव स्तोत्र है कंठस्थ
कचरा बीनकर करते हैं गुजारा : उन्होंने बताया कि वह शहर में कचरा बीनने का काम करते हैं. इसी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. नुकलाराम का मानना है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है, बस मेहनत और ईमानदारी से करना चाहिए. बुरा काम तो चोरी-लूट आदि हैं, जो गलत है.