ETV Bharat / state

Rajasthan: बेटी की शादी के लिए बुजुर्ग खरीद रहा था सामान, चोर ने कर डाली बड़ी वारदात

बहरोड़ में बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने एक दुकान पर गए बुजुर्ग की जेब से चोर ने 30 हजार रुपए निकाल लिए.

Thief Stolen Money From Pocket
बुजुर्ग की जेब से चुराए रुपए (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2024, 3:28 PM IST

बहरोड़: जिले के बानसूर के हरसौरा रोड पर बेटी की शादी का सामान खरीदने आए बुजुर्ग की जेब से एक शातिर चोर ने 30 हजार रुपए पार कर लिए. जिसका सीसीटीवी फुटेज दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित ने घटना की सूचना बानसूर पुलिस को दी है.

हरसौरा के माजरा रावत के रहने वाले श्योपाल गुर्जर अपनी बच्ची की शादी के लिए हरसौरा रोड़ पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर सामान देखने के लिए गया था. इसी दौरान एक अज्ञात युवक आया और बुजुर्ग के करीब खड़ा हो गया. साथ ही बुजुर्ग सामान खरीदने में मग्न रहा और चोर ने बड़े शातिर अंदाज में बुजुर्ग की जेब से 30 हजार रुपए निकाल कर मौके से फरार हो गया. सामान खरीदने के बाद जब पेमेंट देने लगा, तो जेब खाली मिली. जिसके बाद बुजुर्ग के होश उड़ गए और उसने पूरी घटना दुकानदार को बताई.

पढ़ें: Rajasthan: मोबाइल टावर से नेटवर्क डिवाइस चुराने वाली अंतरराज्यीय गैग का पर्दाफाश, 8 बदमाश गिरफ्तार

दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो घटना का पता चला. जिसमें एक युवक बुजुर्ग की जेब से पैसे निकालता हुआ दिखाई दे रहा है. जेब कटने की सूचना पीड़ित ने बानसूर पुलिस को दी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान करने में जुटी है.

पढ़ें: राजसमंद में दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, लाखों के गहने और नकदी पार - Theft In Rajasmand

बेटी के करने थे हाथ पीले: पीड़ित बुजुर्ग श्योपाल ने बताया कि वो खेती का काम करता है और बड़ी मेहनत से बेटी की शादी के लिए रुपए जोड़ रखे थे. लेकिन आज उसके साथ जो घटना हुई, उसके बाद वो टूट गया है. चोर को मुझ पर दया भी नहीं आई. वहीं बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र मालिक ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस टीम भेजी गई थी. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश कर जल्द खुलासा किया जाएगा.

बहरोड़: जिले के बानसूर के हरसौरा रोड पर बेटी की शादी का सामान खरीदने आए बुजुर्ग की जेब से एक शातिर चोर ने 30 हजार रुपए पार कर लिए. जिसका सीसीटीवी फुटेज दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित ने घटना की सूचना बानसूर पुलिस को दी है.

हरसौरा के माजरा रावत के रहने वाले श्योपाल गुर्जर अपनी बच्ची की शादी के लिए हरसौरा रोड़ पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर सामान देखने के लिए गया था. इसी दौरान एक अज्ञात युवक आया और बुजुर्ग के करीब खड़ा हो गया. साथ ही बुजुर्ग सामान खरीदने में मग्न रहा और चोर ने बड़े शातिर अंदाज में बुजुर्ग की जेब से 30 हजार रुपए निकाल कर मौके से फरार हो गया. सामान खरीदने के बाद जब पेमेंट देने लगा, तो जेब खाली मिली. जिसके बाद बुजुर्ग के होश उड़ गए और उसने पूरी घटना दुकानदार को बताई.

पढ़ें: Rajasthan: मोबाइल टावर से नेटवर्क डिवाइस चुराने वाली अंतरराज्यीय गैग का पर्दाफाश, 8 बदमाश गिरफ्तार

दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो घटना का पता चला. जिसमें एक युवक बुजुर्ग की जेब से पैसे निकालता हुआ दिखाई दे रहा है. जेब कटने की सूचना पीड़ित ने बानसूर पुलिस को दी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान करने में जुटी है.

पढ़ें: राजसमंद में दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, लाखों के गहने और नकदी पार - Theft In Rajasmand

बेटी के करने थे हाथ पीले: पीड़ित बुजुर्ग श्योपाल ने बताया कि वो खेती का काम करता है और बड़ी मेहनत से बेटी की शादी के लिए रुपए जोड़ रखे थे. लेकिन आज उसके साथ जो घटना हुई, उसके बाद वो टूट गया है. चोर को मुझ पर दया भी नहीं आई. वहीं बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र मालिक ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस टीम भेजी गई थी. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश कर जल्द खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.