रांचीः इंसानियत आज भी जिंदा है, इसका प्रमाण उस वक्त देखने को मिला. जब एक बुजुर्ग ने अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन आसपास के लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर उन्हें बचाया. इतना ही नहीं वृद्ध का इलाज कराकर उनके परिजनों को सौंपा गया.
दरअसल अपनी पत्नी की याद में उनकी पुण्यतिथि के अगले दिन यानी 24 जनवरी को बुजुर्ग पति रांची के बड़ा तालाब में कूद गये. हालांकि आसपास में मौजूद लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में कूदकर बुजुर्ग की न सिर्फ जान बचायी, बल्कि उनका इलाज कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अपर बाजार के रहने वाले नवीन श्रीवास्तव (65 वर्ष) बुधवार की सुबह बड़ा तालाब पहुंचे. कुछ देर तक नवीन तालाब के पास बैठे थे, अचानक वह उठे और पानी में कूद गए.
इसी बीच आसपास मौजूद मोहम्मद आकिब, मोहम्मद सदीक, शाहनवाज और बादशाह समेत अन्य ने बुजुर्ग को कूदता देख पहले आवाज लगायी. फिर वे उस शख्स को बचाने के लिए युवक भी तालाब में कूद गए, काफी मशक्कत के बाद चारों ने वृद्ध को तालाब से निकाला. उनके कपड़े बदले और अपने ही गर्म कपड़ों से बुजुर्ग को ढक दिया. इसके बाद सेवा सदन में नवीन का इलाज कराया. इसी दौरान नवीन श्रीवास्तव के परिजनों को भी इस घटना की पूरी जानकारी दी. बताया जा रहा कि बुजुर्ग को परिजन अपने साथ घर ले गए.
मंगलवार रात से ही गायब थे नवीनः नवीन श्रीवास्तव मंगलवार को पत्नी की पुण्यतिथि मनायी. इसके बाद वह शाम को घर से निकल गए. काफी देर तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन भी की. मगर उनका कुछ पता नहीं चला सुबह में उनके आत्महत्या के प्रयास की खबर परिजनों को मिली. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे.
कोरोना काल में हुई थी पत्नी की मौतः नवीन के परिजनों के अनुसार कोरोना काल में नवीन की पत्नी नीलम श्रीवास्तव की मौत हो गयी थी. उनकी मौत के बाद 23 जनवरी को हर साल नवीन उनकी पुण्यतिथि मनाते थे. बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा था. इस वजह से वह हमेशा गुमसुम रहा करते थे. वो हमेशा बड़ा तालाब के पास भी आकर बैठा करते थे.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में पेड़ से लटका मिला युवक कर शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
इसे भी पढ़ें- महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी ने हॉस्टल में की आत्महत्या, परिजनों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
इसे भी पढ़ें- 66 लाख रुपए के कर्ज से था परेशान, उठा लिया खौफनाक कदम