अलवर. शहर के भैरू का चबूतरा मोहल्ले में मंगलवार की रात एक बुजुर्ग वकील ने आत्महत्या कर ली. वकील मोहनलाल सैनी की पुत्री आरती ने बुधवार सुबह उनके कमरे में जाकर देखा तो वह आत्महत्या की स्थिति में पाया गया. बाद में पुत्री ने पुलिस, परिजनों, पड़ोसी और मृतक के परिचितों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया. हालांकि थाने में आत्महत्या की रिपोर्ट दी गई है, लेकिन मृतक की पुत्री व परिचित वकीलों का कहना है कि वे लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान थे.
शहर कोतवाली के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि भैंरू का चबूतरा पर बुजुर्ग वकील मोहनलाल के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. इस पर वे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि परिजनों ने मोहनलाल की ओर से आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी है.
इसे भी पढ़ें : लाडनूं में सीए ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं - suicide in Kuchamancity
पुत्री ने कहा- पिताजी पानी के लिए रहते थे परेशान : मृतक की पुत्री आरती ने बताया कि उनके पिता वकालत करते थे. वे लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान थे. पानी नहीं आने के कारण पड़ोस से पानी लाते थे. कभी टैंकरों से पानी भरवाते थे. उनके पिता पानी की समस्या से परेशान रहते थे. वहीं मृतक के परिचित वकील अजय मोहन का कहना है कि वकील मोहनलाल कई बार पानी की समस्या को लेकर चर्चा करते थे. उधर, पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट में आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया गया है. पुलिस मामले की जांच करेगी.