ETV Bharat / state

अजमेर में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड: कोर्ट ने आगे बढ़ाई तारीख, अब 16 अगस्त को आएगा फैसला - AJMER OLD COUPLE MURDER CASE

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 6:53 PM IST

अजमेर के गुलाबबाड़ी में 29 जून, 2021 को बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में गुरुवार को फैसला आना था. अब कोर्ट ने फैसले की तारीख 16 अगस्त मुकर्रर की है.

AJMER OLD COUPLE MURDER CASE
अजमेर में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर: बुजुर्ग दंपती की हत्या के प्रकरण में गुरुवार को एडीजे कोर्ट संख्या 1 से आने वाला फैसला 16 अगस्त तक के लिए टल गया है. 29 जून, 2021 में गुलाबबाड़ी निवासी बुजुर्ग दम्पती की उनके घर पर ही गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में तीन आरोपी हैं, जिनके विरुद्ध कोर्ट से फैसला आना है.

विशिष्ट लोक अभियोजक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गुलाबबाड़ी क्षेत्र में माली मोहल्ला निवासी बुजुर्ग दंपती की लूट के इरादे से 29 जून, 2021 को हत्या कर दी गई थी. दंपती के पुत्र दिनेश चौहान की ओर से अलवर गेट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. हत्याकांड के अगले दिन पुलिस ने हत्या के आरोप में दीपक कंवल, दिव्यांश भाटी उर्फ निक्कू और सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया गया था. तीनों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया था. अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है. गुरुवार को फैसला सुनाया जाना था. कोर्ट अब 16 अगस्त को फैसला सुनाएगा.

पढ़ें: अजमेर में बुजुर्ग दंपती हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट सुनाएगी फैसला ! - Couple Killed in Ajmer

यह था मामला: बुजुर्ग हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों से पुलिस ने की पड़ताल में सामने आया था कि आरोपी दीपक कुंवाल, सुमेर सिंह और दिव्यांश भाटी उर्फ निक्कू अपराधिक प्रवृत्ति के थे. अलवर गेट थाने में उनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. पड़ताल में सामने आया कि तीनों आरोपी नशे की लत के भी शिकार थे. आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए बुजुर्ग दंपति को लूटने की योजना बनाई थी. दंपति अपने पैतृक मकान में अकेले रहते थे. जबकि उनके बेटे पास ही दूसरे मकान में रहते थे.

पढ़ें: अलवर में बुजुर्ग दंपती ने बहू पर लगाया मारपीट और परेशान करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Daughter in Law Assaulting in laws

29 जून, 2021 की रात को योजना के तहत तीनों आरोपी घर में घुसे. आरोपियों ने घर से चांदी के सिक्के, सोने-चांदी के जेवरात समेटे. लेकिन इस दौरान आहट होने से दंपती जाग गए. आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से पहले मदन सिंह चौहान की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद मैना देवी के हाथ बांधकर उनका भी गला धारदार हथियार से रेत दिया था. मैना देवी के कत्ल के बाद आरोपियों ने उसके कान से सोने के टॉप्स खिंचकर निकाल लिए और फरार हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कत्ल में प्रयुक्त धारदार हथियार, खून से सने कपड़े और सोने के टॉप्स भी बरामद किए थे.

अजमेर: बुजुर्ग दंपती की हत्या के प्रकरण में गुरुवार को एडीजे कोर्ट संख्या 1 से आने वाला फैसला 16 अगस्त तक के लिए टल गया है. 29 जून, 2021 में गुलाबबाड़ी निवासी बुजुर्ग दम्पती की उनके घर पर ही गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में तीन आरोपी हैं, जिनके विरुद्ध कोर्ट से फैसला आना है.

विशिष्ट लोक अभियोजक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गुलाबबाड़ी क्षेत्र में माली मोहल्ला निवासी बुजुर्ग दंपती की लूट के इरादे से 29 जून, 2021 को हत्या कर दी गई थी. दंपती के पुत्र दिनेश चौहान की ओर से अलवर गेट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. हत्याकांड के अगले दिन पुलिस ने हत्या के आरोप में दीपक कंवल, दिव्यांश भाटी उर्फ निक्कू और सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया गया था. तीनों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया था. अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है. गुरुवार को फैसला सुनाया जाना था. कोर्ट अब 16 अगस्त को फैसला सुनाएगा.

पढ़ें: अजमेर में बुजुर्ग दंपती हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट सुनाएगी फैसला ! - Couple Killed in Ajmer

यह था मामला: बुजुर्ग हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों से पुलिस ने की पड़ताल में सामने आया था कि आरोपी दीपक कुंवाल, सुमेर सिंह और दिव्यांश भाटी उर्फ निक्कू अपराधिक प्रवृत्ति के थे. अलवर गेट थाने में उनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. पड़ताल में सामने आया कि तीनों आरोपी नशे की लत के भी शिकार थे. आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए बुजुर्ग दंपति को लूटने की योजना बनाई थी. दंपति अपने पैतृक मकान में अकेले रहते थे. जबकि उनके बेटे पास ही दूसरे मकान में रहते थे.

पढ़ें: अलवर में बुजुर्ग दंपती ने बहू पर लगाया मारपीट और परेशान करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Daughter in Law Assaulting in laws

29 जून, 2021 की रात को योजना के तहत तीनों आरोपी घर में घुसे. आरोपियों ने घर से चांदी के सिक्के, सोने-चांदी के जेवरात समेटे. लेकिन इस दौरान आहट होने से दंपती जाग गए. आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से पहले मदन सिंह चौहान की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद मैना देवी के हाथ बांधकर उनका भी गला धारदार हथियार से रेत दिया था. मैना देवी के कत्ल के बाद आरोपियों ने उसके कान से सोने के टॉप्स खिंचकर निकाल लिए और फरार हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कत्ल में प्रयुक्त धारदार हथियार, खून से सने कपड़े और सोने के टॉप्स भी बरामद किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.