लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के जावाबार गांव निवासी एक बुजुर्ग दंपती को डायन बिसाही और ओझा गुनी का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग दंपती जान बचाने के लिए गांव से भाग कर अपने एक रिश्तेदार के घर शरण लिए हुए हैं. बुधवार को पीड़ित दंपती लातेहार पुलिस कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगाई.
दरअसल, बरियातू थाना क्षेत्र के जावाबार गांव निवासी चरकू तुरी और उनकी पत्नी बंधनी देवी को उनके ही कुनबे के कुछ लोग पिछले कई दिनों से डायन बिसाही और ओझा का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे. दो दिन पहले बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट भी की गई. लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर दंपती घर छोड़कर गांव से भागने को मजबूर हो गए. पति-पत्नी दोनों अपने गांव से भागकर लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सासंग गांव में अपनी बेटी के घर शरण लिए हुए हैं.
रोजाना की जाती है पिटाई
इस संबंध में पीड़ित चरकू तुरी ने बताया कि उनके ही गोतिया के लोग, जो रिश्ते में उनके भाई हैं, दोनों पति-पत्नी को डायन बिसाही और ओझा का आरोप लगाकर रोजाना प्रताड़ित करते थे. आसपास के लोगों के घर में कोई बीमार पड़ जाए या मवेशी भी मर जाए, तो उन पर भूत भगाने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाता है. गोतिया के लोगों द्वारा बार-बार कहा जाता है कि भूत-प्रेत भगाने में उन्होंने 50 हजार रुपए खर्च कर दिए हैं. दोनों पति-पत्नी को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई. 2 दिन पहले भी उनके साथ मारपीट की गई थी, जिससे वे डरकर गांव छोड़कर चले गए हैं.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पीड़ित पति-पत्नी अपने अन्य परिजनों के साथ बुधवार को लातेहार पुलिस कार्यालय पहुंचे. यहां पीड़ित दंपती ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई. इस संबंध में पूछने पर बरियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि पीड़ितों के द्वारा बुधवार की शाम थाना में आवेदन दिया गया. इसके बाद दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें:
बोकारो में डायन-बिसाही के संदेह में की गई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
डायन बताकर महिला की पीट-पीटकर हत्या, रिश्तेदारों ने ही ले ली जान