नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगों व बुजुर्गों को डिमांड पर पिक एंड ड्राप की सुविधा देने की तैयारी है. यदि कोई बुजुर्ग या दिव्यांग मतदान के दिन भी बूथ लेवल ऑफिसर या अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी से पिक एंड ड्राप की सुविधा मांगता है तो उसे यह सुविधा दी जाएगी.
चलने में असमर्थ दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप की सुविधा चुनाव आयोग की ओर से दी जाएगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र मतदाताओं को 7738299899 नंबर पर एसएमएस में EPIC लिखने के बाद स्पेस देकर इपिक नंबर यानी वोटर आईडी कार्ड का नंबर लिखना है. इसके बाद स्पेस देकर PICK लिखना है. इस तरीके से पिक एंड ड्राप के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का समय 24 मई दोपहर 12 बजे तक था, लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समय को और बढ़ा दिया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली की ओर से पिक एंड ड्राप का एक एप्लीकेशन भी बनाया गया है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें. ओटीपी आएगा उसे डालें. इसके बाद इपिक नंबर डालकर पिक एंड ड्राप की सुविधा ले सकते हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, मतदान के दिन भी यह सुविधा चलेगी. यदि कोई पात्र मतदाता मतदान के दिन पिक एंड ड्राप की सुविधा के लिए बीएलओ या अन्य अधिकारियों से संपर्क करता है तो उसे यह सुविधा दी जाएगी.
दिल्ली में 85 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं की संख्याः
लोकसभा क्षेत्र | 85+ मतदाता | दिव्यांग मतदाता |
चांदनी चौक | 15875 | 8033 |
दक्षिणी दिल्ली | 11044 | 11306 |
नई दिल्ली | 16614 | 6042 |
उत्तर पूर्वी दिल्ली | 12030 | 14394 |
पूर्वी दिल्ली | 12917 | 10165 |
उत्तर पश्चिमी दिल्ली | 11545 | 13799 |
पश्चिमी दिल्ली | 17798 | 13741 |
कुल मतदाता | 97,823 | 77,480 |
पिक एंड ड्राप के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्थाः 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों व दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने ले जाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के इंतजाम किए गए हैं. सातों लोकसभा क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर को वाहनों को हायर करने का आदेश दिया गया था. मतदाताओं की मदद के लिए 8000 वॉलंटियर रहेंगे. मतदान केंद्रों पर 3500 व्हीलचेयर की व्यवस्था भी रहेगी.