ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, बुजुर्ग और दिव्यांगजन डाल रहे वोट - Voting in Uttarakhand

Elderly And Disabled People Casting Vote in Uttarakhand लोकसभा चुनाव में मतदान करने से कोई भी मतदाता न छूटे, इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग और 85+ आयु के बुजुर्ग मतदाताओं से आज मतदान कराया जा रहा है. इसके तहत मतदान कर्मी घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाल रहे हैं.

Elderly And Disabled People Are Casting Their Votes
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 9:45 PM IST

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

अल्मोड़ा/नैनीताल: उत्तराखंड में पोस्टल बैलेट यानी घर-घर जाकर मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के घर-घर जाकर मतदान कर्मी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवा रहे हैं. नैनीताल जिले में विभिन्न जगहों पर वोट डलवा रहे हैं. उधर, अल्मोड़ा जिले में 2,015 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों से मतदान कराने को लेकर 131 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है.

अल्मोड़ा में 131 पोलिंग पार्टियां रवाना: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिव्यांगजन और बुजुर्ग व्यक्तियों से घर पर ही मतदान कराने के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मियों की 131 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान से अल्मोड़ा, जागेश्वर और सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कार्मिकों को भेजा गया.

Elderly And Disabled People Are Casting Their Votes
अपना मत डालकर स्याही दिखाता वोटर

उपजिला मजिस्ट्रेट और जयवर्धन शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है. इसका उद्देश्य किसी को भी मतदान से वंचित न रहने देने का है. इसके लिए दिव्यांग और 85+आयु के मतदाताओं को घर घर जाकर वोट कराने के लिए अल्मोड़ा, जागेश्वर और सोमेश्वर विधानसभा के लिए मतदान पार्टियां सिमकनी मैदान से रवाना की गई है.

वहीं, द्वाराहाट विधानसभा के लिए मतदान पार्टियां इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से रानीखेत के लिए, रानीखेत से और सल्ट विधानसभा के लिए भिकियासैंण से रवाना हुई है. वहीं, दिव्यांग और 85+ आयु के मतदाताओं को घर-घर जाकर वोट कराने के लिए अल्मोड़ा से 39, सोमेश्वर 23, जागेश्वर 21, सल्ट 14, रानीखेत 18, द्वाराहाट 16 मतदान कार्मिकों की पार्टियों को रवाना किया गया है.

Elderly And Disabled People Are Casting Their Votes
दिव्यांग वोटर ने डाला वोट

अल्मोड़ा में 2,015 बुर्जुग और दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदान: अल्मोड़ा जिले में 378 दिव्यांग मतदाता हैं. जबकि, 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के 1,637 बुर्जुग मतदाता हैं. ऐसे में रवाना की गई पोलिंग पार्टियों के मतदान कार्मिक उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगे. वहीं, दो लेयर में मतपत्र रखे जाएंगे.

नैनीताल में वोट डाल रहे दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर: नैनीताल में भी दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर डाल रहे हैं. वहीं, पोलिंग पार्टियों की एक टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोलिंग ऑफिसर के साथ ही 6 से 7 कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. वहीं, बैलेट के माध्यम से वोट डालने के बाद दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर खुश नजर आए. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में पहली बार इस तरीके की सुविधा की गई है, जो अपने आप में सराहनीय है.

Elderly And Disabled People Are Casting Their Votes in Uttarakhand
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

वहीं, दिव्यांग और बुजुर्गों ने आम लोगों से भी अपने मतों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मत देना सबका अधिकार है. इसलिए सभी को वोट देना चाहिए. वहीं, बुजुर्ग मोहन सिंह ने कहा कि ये चुनाव एक पर्व है, जो पांच सालों में एक बार आता है. उनका कहना है कि उन्हें अच्छा लगा कि आज निर्वाचन आयोग की टीम उनके घर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाने आई थी. अब उन्होंने मत का इस्तेमाल किया है.

रुद्रप्रयाग में भी कराया गया मतदान: चुनाव पोलिंग पार्टिंयों की ओर से घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान कराया गया. खासकर बुजुर्ग महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों का कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की यह अच्छी पहल है, जिससे बुजुर्ग मतदाधिकारी अपने मत का प्रयोग घर से ही कर पा रहे हैं.

चमोली में इतने मतदाता करेंगे वोट: जनपद में सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से होम वोटिंग के साथ मतदान को शुभारंभ किया गया. इस दौरान जनपद में 83 दिव्यांग और 237 वरिष्ठ मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि 3 दिव्यांग और 22 वरिष्ठ मतदाताओं के मतदान के लिए 10 अप्रैल को पुनः होम वोटिंग प्रक्रिया को संचालित करवाया जाएगा. चमोली की की तीनों विधानसभा में 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 345 मतदाता होम वोटिंग से मतदान करेंगे.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

अल्मोड़ा/नैनीताल: उत्तराखंड में पोस्टल बैलेट यानी घर-घर जाकर मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के घर-घर जाकर मतदान कर्मी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवा रहे हैं. नैनीताल जिले में विभिन्न जगहों पर वोट डलवा रहे हैं. उधर, अल्मोड़ा जिले में 2,015 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों से मतदान कराने को लेकर 131 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है.

अल्मोड़ा में 131 पोलिंग पार्टियां रवाना: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिव्यांगजन और बुजुर्ग व्यक्तियों से घर पर ही मतदान कराने के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मियों की 131 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान से अल्मोड़ा, जागेश्वर और सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कार्मिकों को भेजा गया.

Elderly And Disabled People Are Casting Their Votes
अपना मत डालकर स्याही दिखाता वोटर

उपजिला मजिस्ट्रेट और जयवर्धन शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है. इसका उद्देश्य किसी को भी मतदान से वंचित न रहने देने का है. इसके लिए दिव्यांग और 85+आयु के मतदाताओं को घर घर जाकर वोट कराने के लिए अल्मोड़ा, जागेश्वर और सोमेश्वर विधानसभा के लिए मतदान पार्टियां सिमकनी मैदान से रवाना की गई है.

वहीं, द्वाराहाट विधानसभा के लिए मतदान पार्टियां इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से रानीखेत के लिए, रानीखेत से और सल्ट विधानसभा के लिए भिकियासैंण से रवाना हुई है. वहीं, दिव्यांग और 85+ आयु के मतदाताओं को घर-घर जाकर वोट कराने के लिए अल्मोड़ा से 39, सोमेश्वर 23, जागेश्वर 21, सल्ट 14, रानीखेत 18, द्वाराहाट 16 मतदान कार्मिकों की पार्टियों को रवाना किया गया है.

Elderly And Disabled People Are Casting Their Votes
दिव्यांग वोटर ने डाला वोट

अल्मोड़ा में 2,015 बुर्जुग और दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदान: अल्मोड़ा जिले में 378 दिव्यांग मतदाता हैं. जबकि, 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के 1,637 बुर्जुग मतदाता हैं. ऐसे में रवाना की गई पोलिंग पार्टियों के मतदान कार्मिक उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगे. वहीं, दो लेयर में मतपत्र रखे जाएंगे.

नैनीताल में वोट डाल रहे दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर: नैनीताल में भी दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर डाल रहे हैं. वहीं, पोलिंग पार्टियों की एक टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोलिंग ऑफिसर के साथ ही 6 से 7 कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. वहीं, बैलेट के माध्यम से वोट डालने के बाद दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर खुश नजर आए. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में पहली बार इस तरीके की सुविधा की गई है, जो अपने आप में सराहनीय है.

Elderly And Disabled People Are Casting Their Votes in Uttarakhand
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

वहीं, दिव्यांग और बुजुर्गों ने आम लोगों से भी अपने मतों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मत देना सबका अधिकार है. इसलिए सभी को वोट देना चाहिए. वहीं, बुजुर्ग मोहन सिंह ने कहा कि ये चुनाव एक पर्व है, जो पांच सालों में एक बार आता है. उनका कहना है कि उन्हें अच्छा लगा कि आज निर्वाचन आयोग की टीम उनके घर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाने आई थी. अब उन्होंने मत का इस्तेमाल किया है.

रुद्रप्रयाग में भी कराया गया मतदान: चुनाव पोलिंग पार्टिंयों की ओर से घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान कराया गया. खासकर बुजुर्ग महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों का कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की यह अच्छी पहल है, जिससे बुजुर्ग मतदाधिकारी अपने मत का प्रयोग घर से ही कर पा रहे हैं.

चमोली में इतने मतदाता करेंगे वोट: जनपद में सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से होम वोटिंग के साथ मतदान को शुभारंभ किया गया. इस दौरान जनपद में 83 दिव्यांग और 237 वरिष्ठ मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि 3 दिव्यांग और 22 वरिष्ठ मतदाताओं के मतदान के लिए 10 अप्रैल को पुनः होम वोटिंग प्रक्रिया को संचालित करवाया जाएगा. चमोली की की तीनों विधानसभा में 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 345 मतदाता होम वोटिंग से मतदान करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 8, 2024, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.