बीकानेर. बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई और उसके सोते हुए परिवार पर तेजाब फेंक दिया. अचानक हुए इस एसिड अटैक से पूरा परिवार घबरा गया. इस घटना में छोटे भाई और दो बच्चों सहित एक महिला झुलसी है. अचानक देर रात हुए इस घटनाक्रम के बाद पीड़ित परिवार ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. नोखा अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें बीकानेर रेफर किया गया, जहां चारों का पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.
नोखा के मंडी कर्मचारी कॉलोनी निवासी अशोक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात को सो रहा था. अचानक इस दौरान शरीर पर कुछ जलने सा महसूस हुआ. एक बार तो उसे लगा कि शायद फ्रिज पर रखा दूध गिर गया है, लेकिन जब पत्नी और बच्चे भी जोर से चिल्लाए तो उसे पूरा माजरा समझ में आया. उन्होंने बताया कि खिड़की से उसके बड़े भाई ने किसी बर्तन में भरा तेजाब चारों पर डाल दिया. इसके बाद चारों घर के बाहर आकर परिवार के दूसरे सदस्यों को जगाया. बाद में नोखा अस्पताल में भर्ती हुए लेकिन वहां से प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें पीबीएम रेफर कर दिया गया. अशोक और उसके बच्चों के शरीर पर कई जगह तेजाब गिरा हुआ है तो वहीं पत्नी ज्यादा झुलसी है.
इसे भी पढ़ें- छात्रा ने पानी समझकर इस्तेमाल कर लिया एसिड, गंभीर रूप से घायल - ICFAI STUDENT INJURED
बताया जा रहा है कि पूरा मामला आपसी विवाद का है, जिसके चलते भाई ने भाई के परिवार पर इस तरह एसिड अटैक किया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पीबीएम अस्पताल में पुलिस पहुंची. प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकडे ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर भाइयों के आपसी विवाद का मामला है. पीड़ित पक्ष की ओर से फिलहाल बयान दर्ज नहीं हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.