ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत की घाट, चाकू गोदकर कर डाली निर्मम हत्या - murder in property dispute - MURDER IN PROPERTY DISPUTE

Businessman murdered in Udham Singh Nagar सितारगंज थाना क्षेत्र में संपत्ति को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. मामले में पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पेशे से व्यापारी था.

Businessman murdered in Udham Singh Nagar
बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू गोदकर की हत्या (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:13 PM IST

रुद्रपुर: संपत्ति विवाद को लेकर सितारगंज थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसएसपी- एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है.

संपत्ति को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट: मिली जानकारी के अनुसार सितारगंज किच्छा रोड मुख्य बाजार में देवेन्द्र पाल सिंह (मृतक व्यक्ति) दुकान संचालित करता था. आज दोपहर उसका बड़ा भाई दुकान पर पहुंचा और दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बड़े भाई ने देवेन्द्र पाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे देवेन्द्र पाल सिंह घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के दुकानदार देवेन्द्र पाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा देवेन्द्र पाल सिंह के बड़े भाई को पकड़ लिया गया और इस संबंध में पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने हिरासत में बड़े भाई को लिया: एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. अस्पताल में डॉक्टर ने घायल देवेन्द्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: संपत्ति विवाद को लेकर सितारगंज थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसएसपी- एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है.

संपत्ति को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट: मिली जानकारी के अनुसार सितारगंज किच्छा रोड मुख्य बाजार में देवेन्द्र पाल सिंह (मृतक व्यक्ति) दुकान संचालित करता था. आज दोपहर उसका बड़ा भाई दुकान पर पहुंचा और दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बड़े भाई ने देवेन्द्र पाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे देवेन्द्र पाल सिंह घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के दुकानदार देवेन्द्र पाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा देवेन्द्र पाल सिंह के बड़े भाई को पकड़ लिया गया और इस संबंध में पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने हिरासत में बड़े भाई को लिया: एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. अस्पताल में डॉक्टर ने घायल देवेन्द्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.