फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दो भाइयों ने अपने ही भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, जबकि महिला का पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में भी गोली लगी है. घायल बदमाश को हॉस्पिटलाइज्ड कराया गया है. इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो गया.
पुलिस के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले की कोतवाली टूंडला के गांव कुतवपुर जारखी निवासी भानू प्रताप ने अपने भाई के साले की पत्नी से लव मैरिज कर ली थी. इस वजह से उसके दो भाई केशव और अखिलेश भाई भानू से रंजिश मानने लगे थे. आरोप है कि मंगलवार की रात में केशव, अखिलेश और एक अन्य व्यक्ति ने घर में सो रहे भानू, उनकी पत्नी रेनू, बेटा यश पर जमकर प्रहार किए थे, जिससे भानू की पत्नी रेनू की मौत हो गई थी, जबकि भानू और बेटा यश गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार की रात में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बाइक से हिरनगांव के रास्ते से कहीं भागने की फिराक में है. एसपी सिटी ने बताया कि टूंडला पुलिस ने जब हिरनगांव ओवरब्रिज के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने जब एक बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक को दौड़ा दिया. हड़बड़ी में बाइक फिसलकर गिर गई. तभी पकड़े जाने के डर से बाइक सवार व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम केशव है.
उन्होंने बताया कि यह वही केशव है जिसने अपने भाई की पत्नी रेनू की पीट-पीटकर हत्या की थी. बाइक सवार दूसरे व्यक्ति का नाम अखिलेश है जो कि भानु का भाई है, यह भी मर्डर हत्या में शामिल था. पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : शादी के महज 15 दिन बाद ही उठी दुल्हन की अर्थी, ससुराल वालों ने की नवविवाहिता की हत्या