ETV Bharat / state

साले की पत्नी से शादी के बाद मानने लगे थे रंजिश, सोते वक्त कर दी थी भाई की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - younger brother wife murderd case - YOUNGER BROTHER WIFE MURDERD CASE

पुलिस ने कोतवाली टूंडला के गांव कुतवपुर जारखी में महिला की हत्या (younger brother wife murderd case) के मामले में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 11:45 AM IST

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (Video credit: ETV Bharat)

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दो भाइयों ने अपने ही भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, जबकि महिला का पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में भी गोली लगी है. घायल बदमाश को हॉस्पिटलाइज्ड कराया गया है. इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो गया.

पुलिस के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले की कोतवाली टूंडला के गांव कुतवपुर जारखी निवासी भानू प्रताप ने अपने भाई के साले की पत्नी से लव मैरिज कर ली थी. इस वजह से उसके दो भाई केशव और अखिलेश भाई भानू से रंजिश मानने लगे थे. आरोप है कि मंगलवार की रात में केशव, अखिलेश और एक अन्य व्यक्ति ने घर में सो रहे भानू, उनकी पत्नी रेनू, बेटा यश पर जमकर प्रहार किए थे, जिससे भानू की पत्नी रेनू की मौत हो गई थी, जबकि भानू और बेटा यश गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार की रात में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बाइक से हिरनगांव के रास्ते से कहीं भागने की फिराक में है. एसपी सिटी ने बताया कि टूंडला पुलिस ने जब हिरनगांव ओवरब्रिज के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने जब एक बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक को दौड़ा दिया. हड़बड़ी में बाइक फिसलकर गिर गई. तभी पकड़े जाने के डर से बाइक सवार व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम केशव है.

उन्होंने बताया कि यह वही केशव है जिसने अपने भाई की पत्नी रेनू की पीट-पीटकर हत्या की थी. बाइक सवार दूसरे व्यक्ति का नाम अखिलेश है जो कि भानु का भाई है, यह भी मर्डर हत्या में शामिल था. पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, दोनों की लव मैरिज से था नाराज - younger brother wife murderd

यह भी पढ़ें : शादी के महज 15 दिन बाद ही उठी दुल्हन की अर्थी, ससुराल वालों ने की नवविवाहिता की हत्या

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (Video credit: ETV Bharat)

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दो भाइयों ने अपने ही भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, जबकि महिला का पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में भी गोली लगी है. घायल बदमाश को हॉस्पिटलाइज्ड कराया गया है. इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो गया.

पुलिस के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले की कोतवाली टूंडला के गांव कुतवपुर जारखी निवासी भानू प्रताप ने अपने भाई के साले की पत्नी से लव मैरिज कर ली थी. इस वजह से उसके दो भाई केशव और अखिलेश भाई भानू से रंजिश मानने लगे थे. आरोप है कि मंगलवार की रात में केशव, अखिलेश और एक अन्य व्यक्ति ने घर में सो रहे भानू, उनकी पत्नी रेनू, बेटा यश पर जमकर प्रहार किए थे, जिससे भानू की पत्नी रेनू की मौत हो गई थी, जबकि भानू और बेटा यश गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार की रात में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बाइक से हिरनगांव के रास्ते से कहीं भागने की फिराक में है. एसपी सिटी ने बताया कि टूंडला पुलिस ने जब हिरनगांव ओवरब्रिज के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने जब एक बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक को दौड़ा दिया. हड़बड़ी में बाइक फिसलकर गिर गई. तभी पकड़े जाने के डर से बाइक सवार व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम केशव है.

उन्होंने बताया कि यह वही केशव है जिसने अपने भाई की पत्नी रेनू की पीट-पीटकर हत्या की थी. बाइक सवार दूसरे व्यक्ति का नाम अखिलेश है जो कि भानु का भाई है, यह भी मर्डर हत्या में शामिल था. पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, दोनों की लव मैरिज से था नाराज - younger brother wife murderd

यह भी पढ़ें : शादी के महज 15 दिन बाद ही उठी दुल्हन की अर्थी, ससुराल वालों ने की नवविवाहिता की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.