झालावाड़: जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने बुधवार को झालावाड़ में विभिन्न स्थानों पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम की पौधारोपण कर शुरुआत की. मंत्री ने आमजन से भी अधिक से अधिक पौधारोपण कर अभियान से जुड़ जन सहभागिता निभाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने झालावाड़ के जिला पुलिस लाइन स्टेडियम, ग्राम न्यायालय, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल सहित आवासीय विद्यालय झालरापाटन में भी वृहद पौधारोपण अभियान में शिरकत की. उनके साथ जिले के प्रभारी सचिव डॉ रवि जैन जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी ऋचा तोमर सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
बता दें कि झालावाड़ जिले में भी सरकार के निर्देश पर वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले भर में मानसून सीजन में आमजन और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रशासन ने 16 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में आज पूरे दिन जिले में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है. हरियालो राजस्थान अभियान के तहत प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने झालावाड़ जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान में शिरकत की. इस अभियान के तहत पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और आवासीय विद्यालय क्षेत्र में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें: हनुमानगढ़ः 'हरियालो राजस्थान' अभियान को लग रहा झटका.... पेड़ों के नीचे से निकाली जा रही मिट्टी
इस कार्यक्रम के तहत नीम, पीपल, बरगद सहित कई छायादार और फूलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं. कार्यक्रम में कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवान और भाजपा नेता कार्यकर्ता भी जुड़ रहे हैं. इस दौरान प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा ने इस बार ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बड़े स्तर पर राजस्थान को हरियाला बनाने की मुहिम शुरू की है. इसी के तहत वह आज जिले में पौधारोपण कर एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत की है. जिले में 16 लाख छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.