रायपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड में है. सरहदी इलाकों में लगातार वाहनों की चेकिंग हो रही है. इस बीच गुरुवार को रायपुर के मंदिर हसौद थाना अंतर्गत टोल नाका के पास चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने एक वाहन से लाखों का कैश बरामद किया.
वाहन से 18 लाख से अधिक रकम बरामद: दरअसल, पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो चार पहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति के पास रखे बैग से 18 लाख 62 हजार रुपये जब्त किए गए. नगदी राशि से संबंधित कोई भी कागजात व्यक्ति के पास मौजूद नहीं था. व्यक्ति को पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस ने छोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया. इस मामले में धारा 102 के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंदिर हसौद पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर से मिली. सूचना के आधार पर टोल नाका के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान चार पहिया वाहन में एक व्यक्ति के द्वारा बाग में 18 लाख 62 हजार रुपए मिले. -रोहित मालेकर, थाना प्रभारी, मंदिर हसौद
पुलिस ने जब्त किया पैसा: मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक 18 लाख 62 हजार रुपए एक बैग में चार पहिया वाहन में सवार व्यक्ति से बरामद किया गया है. इस नगदी रकम से संबंधित कोई भी दस्तावेज वाहन सवार शख्स के पास मौजूद नहीं था. यही कारण है कि उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. उसके पास से बरामद नगद राशि को पुलिस ने जब्त कर लिया. मामले में पुलिस धारा 102 के तहत कार्रवाई कर रही है.