ETV Bharat / state

मेरठ में दो पक्षों में जमकर पथराव; चुनावी रंजिश के विवाद में आठ घायल, चार लोग हिरासत में

MEERUT NEWS : सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद के बाद मचा हंगामा.

मेरठ में दो पक्षों में जमकर पथराव
मेरठ में दो पक्षों में जमकर पथराव (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 7:22 PM IST

मेरठ : जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई (Video credit: ETV Bharat)

मेरठ पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गडिना का बताया जा रहा है. इस बारे में पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि गांव के दो पक्ष आपस में चुनावी रंजिश को लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों में पहले मामूली कहासुनी हुई, उसके बाद बात बढ़ गई और नौबत हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद माहौल खराब होता चला गया. कुछ ही देर में दोनों पक्ष के कई लोगों ने लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया और पथराव भी हुआ, जिसमें आठ से दस लोगों को चोटें भी आईं.

इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची तो गांव की गलियों में सिर्फ ईंट और पत्थर ही नजर आ रहे थे. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहों से फायरिंग करने और दहशत का माहौल बनाने का आरोप भी लगाया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह झगड़े को शांत कराया. दोनों पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


इस बारे में एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि पत्थरबाजी करने और माहौल खराब करने वाले दोनों पक्ष की ओर से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. वीडियो का संज्ञान लेकर माहौल खराब करने वालों की शिनाख्त कराई जा रही है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कड़वे रसगुल्ले पर बवाल, दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई खूनी संघर्ष, एक युवक घायल

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में आपत्तिजनक टिप्पणी मामला; पथराव और रास्ता जाम करने वाले 500-700 अज्ञात पर मुकदमा, पुलिस फोर्स तैनात

मेरठ : जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई (Video credit: ETV Bharat)

मेरठ पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गडिना का बताया जा रहा है. इस बारे में पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि गांव के दो पक्ष आपस में चुनावी रंजिश को लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों में पहले मामूली कहासुनी हुई, उसके बाद बात बढ़ गई और नौबत हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद माहौल खराब होता चला गया. कुछ ही देर में दोनों पक्ष के कई लोगों ने लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया और पथराव भी हुआ, जिसमें आठ से दस लोगों को चोटें भी आईं.

इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची तो गांव की गलियों में सिर्फ ईंट और पत्थर ही नजर आ रहे थे. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहों से फायरिंग करने और दहशत का माहौल बनाने का आरोप भी लगाया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह झगड़े को शांत कराया. दोनों पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


इस बारे में एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि पत्थरबाजी करने और माहौल खराब करने वाले दोनों पक्ष की ओर से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. वीडियो का संज्ञान लेकर माहौल खराब करने वालों की शिनाख्त कराई जा रही है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कड़वे रसगुल्ले पर बवाल, दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई खूनी संघर्ष, एक युवक घायल

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में आपत्तिजनक टिप्पणी मामला; पथराव और रास्ता जाम करने वाले 500-700 अज्ञात पर मुकदमा, पुलिस फोर्स तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.