धौलपुर : जिले भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात मनाई गई. मुस्लिम समाज ने शहर में इंसानियत और सोहार्दपूर्ण देश भक्ति जज्बा और हाथों तिरंगा लेकर जूलूस निकाला. जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवक साथ चल रहे थे.
जुलूस पुराने शहर से शुरू होकर अस्पताल रोड, हरदेव नगर, जगन तिराहा सहित अन्य मार्गों से होता हुआ पुराने शहर मे ही संपन्न हुआ. जुलूस के दौरान जगह-जगह जुलूस में चल रहे लोगों को दूध, हलवा, पुलाव और शरबत प्रसाद के रूप में वितरित किए गए. मुस्लिम समाज के लोग पताका, झंडियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर चल रहे थे. जुलूस के साथ ऊंटों की सवारी देखी गई. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद करते हुए झंडा लहराया. शहर काजी मतीन खान गौरी ने तकरीर पेश की, जहां उन्होंने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला.
पढ़ें. उत्सव का रंग, संस्कृति की तपस्या ! उदयपुर में गवरी का महाकुंभ... देखने उमड़ी भीड़ - Gawri Mahakumbh
देशभक्ति का दिखा जज्बा : बारावफात के निकाले गए जुलूस में युवाओं का देशभक्ति का जज्बा और उत्साह देखने को मिला. युवाओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर समूचे जुलूस में फहराया है. देशभक्ति से ओतप्रोत नारे भी लगाए गए. जुलूस को सांप्रदायिक सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मुस्लिम समाज की ओर से निकाला गया है. जुलूस में स्थानीय नेता, शहर काजी मतीन खां गोरी सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे.